WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nephro Care India IPO: 28 तारीख को खुलेगा हेल्थ से जुड़ा आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

Nephro Care India IPO: नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ 28 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 2 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Nephro Care India IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Nephro Care India IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। हेल्थ से जुड़ी कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ शुक्रवार,28 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को बंद होगा।

नेफ्रोकेयर इंडिया कंपनी आईपीओ के जरिए 41.26 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ में 45.84 लाख नए शेयर जारी करेगी।

IPO Open Dateशुक्रवार, 28 जून 2024
IPO Close Dateमंगलवार, 2 जुलाई 2024
Price Band₹85 से ₹90 प्रति शेयर
Lot Size1600 शेयर
Fresh Issue4,584,000 शेयर
Basis of Allotmentबुधवार, 3 जुलाई, 2024
Listing Dateशुक्रवार, 5 जुलाई, 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing AtNSE, SME 

Nephro Care India IPO Price

नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपए से 90 रुपए प्रति किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 288,000 रुपए है। यानी की गैर संस्थागत निवेशकों को कम से कम 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Nephro Care India IPO Allotment

नेफ्रो केयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 3 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें गुरुवार 4 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

IRFC Share Price Target: आई आरएफसी शेयर का भविष्य लक्ष्य क्या है?

Nephro Care India IPO Listing

नेफ्रो केयर आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को होगी। नेफ्रोकेयर इंडिया आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 27 जुलाई को 11.15 करोड़ रुपए जुटाए है। डॉ प्रीतम सेन गुप्ता कंपनी के प्रमोटर है।

Nephro Care India IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नेफ्रो केयर आईपीओ की जीएमपी ₹20 है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 22% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 110 रुपए पर हो सकती है।

नेफ्रो केयर आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा के संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्य ग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करेगी। बाकी पुंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Nephro Care India Ltd के बारे में 

नेफ्रोकेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी। यह कंपनी एक मल्टीमेंशनल पेशेंट इंगेज्मेंट फ्रेमवर्क पर काम करती है। कंपनी का कोलकाता में एक बड़ा उपचार केंद्र है, जो रोगियों के लिए क्लीनिकल और जीवनशैली समाधानों के साथ-साथ गुर्दे सम्बधी बीमारियों का इलाज करता है।

KEC international Dividend: कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान, जाने रिकॉर्ड डेट

कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों के दौरान नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड ने 19.90 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1.94 करोड़ रुपए रहा। वहीं 1.94 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment