WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New year Rules Change: नए साल पर गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता… किया गया नियमों में बदलाव

New year Rules Change: आज साल 2024 का पहला दिन है। आज न केवल साल 2023 का कैलेंडर बदला है, बल्कि बहुत से नियमों में बदलाव किया गया है। नए साल पर गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर गाड़ियों की कीमतों तक में बदलाव किया गया है। 1 जनवरी से लगभग 5 चीजें बदल रही है, जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।

New year Rules Change

आज 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो चुकी है और देश भर में इसकी धूम है। साल बदलने के साथ ही देश में कई बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले साबित होंगे। इनमें आपके बैंक लॉकर से लेकर रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली गैस सिलेंडर के दाम तक… UPI Payment से लेकर SIM card तक शामिल है। ऐसे में नया साल जहां लोगों की जिंदगी में खुशियां ला रहा है। वहीं साल की शुरुआत में ही कुछ चीजों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

नए साल पर क्या-क्या बदला है?

LPG कीमतों में होंगे बदलाव

इस साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं और LPG सिलेंडरों के भी प्राइस आसमान छू रहे हैं। ऐसे में हर महीने की तरह नए साल के पहले महीने की पहली तारीख यानी की 1 जनवरी को भी देश के लोगों की नजरे LPG सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव पर ही टिकी हुई है। दरअसल, रसोई गैस की कीमत में होने वाले बदलाव का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। बीते कुछ दिनों में सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी थी। LPG गैस सिलेंडर की कीमत को 50 रूपये कम किया गया है। 

हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर के कीमत में लंबे समय से कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि नए साल पर इससे राहत मिल सकती है। फिलहाल, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की देश के प्रमुख महानगरों में कीमतों पर गौर करें तो राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए, चेन्नई में 918.50 रुपए में मिल रहा है।

Read More

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAYTM, GOOGLE PAY, PHONE PAY,UPI ID हो सकती है बंद,जानिए क्यों?

UPI New rules

New year Rules Change

 

1 जनवरी को यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए भी बहुत खास है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप की ऐसी UPI आईडी को बंद करने का फैसला किया है, जिनका इस्तेमाल पिछले 1 साल से या इससे ज्यादा समय से नहीं हो रहा है। ऐसी UPI आईडी को बंद कर दिया जाएगा। अगर आपका कोई भी ऐसा UPI आईडी है तो उससे तुरंत ट्रांजैक्शन कर लेना चाहिए।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट के नियम में बदलाव

साल बदलने के साथ ही बैंक लॉकर एग्रीमेंट के नियमों भी बदल गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है। इसके तहत यूजर्स को फैसला लेने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था और डेड लाइन 1 जनवरी को खत्म हो गई है। आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वह अपने ग्राहकों का लोकर एग्रीमेंट संशोधित करा ले। अगर यह काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हुआ तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ेगा।

नए सिम कार्ड के लिए KYC जरूरी

1 जनवरी से सिम खरीदने समय ही KYC जमा करनी होगी। इससे पहले तुरंत KYC की जरूरत नहीं होती थी। आप बाद में भी केवाईसी करा सकते थे। लेकिन, नए साल में नए नियम आ गए हैं। आपको बायोमेट्रिक के जरिए डिटेल्स की पुष्टि करनी होगी।

अब देनी पड़ेगी आधार अपडेट की फीस

अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम या पता गलत लिखा हुआ है, और आप उसे ठीक करना चाहते हैं तो अब से आपको इसके लिए फीस देनी होगी। अगर आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव करना है तो आपको ₹50 देने पड़ेंगे।

Read More

New year Stock Picks: नए साल में कौन से शेयर खरीदे
PM Modi Ji ने दिल्ली और अयोध्या को जोड़ने के लिए 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को किया लॉन्च
शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

x

Leave a Comment