Ngl Fine Chem Share Price: फार्मा सेक्टर के इस स्टॉक को करें Buy, देगा जबरदस्त रिटर्न

Ngl Fine Chem Share Price

Ngl Fine Chem Share Price: आज इस शेयर में ₹200 का उछाल देखने को मिला है. मार्केट एक्सपोर्ट संदीप जैन ने Ngl Fine Chem के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर को आप शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं।

Ngl Fine Chem News

12 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड लेवल छुआ। बाजार के इस तेजी भरे कारोबार में मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Ngl Fine Chem के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और उनका कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर्स शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक को खरीद सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Ngl Fine Chem Share Price Target

मार्केट एक्सप्रेस संदीप जैन ने Ngl Fine Chem के स्टॉक में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि वह पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं। एक्सपर्ट ने कहा है कि वह उस शेयर में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे और अब इस शेयर में खरीदारी करने का अच्छा मौका आ गया है। Ngl Fine Chem के शेयर के लिए पहला 2790 और दूसरा 2880 रुपए का टारगेट प्राइस बताया गया है।

Ngl Fine Chem Share Price

Ngl Fine Chem का शेयर आज 200 अंक या 8% की बढ़त के साथ 2594 रुपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का आज का हाई 2710 रुपए और आज का लो 2418 रुपए रहा है। Ngl Fine Chem का 52 वीक हाई 2823 और 52 वीक लो 1728 रुपए रहा है। Ngl Fine Chem Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

Asian Paints Share Price: शेयर का दाम बढ़ने पर रॉकेट बनने वाला है शेयर, देखे टारगेट प्राइस

Ngl Fine Chem History

Ngl Fine Chem ने पिछले हफ्ते निवेश को कौन 6% का रिटर्न दिया है स्टॉक ने पिछले एक महीने में 6% 1 साल में 32% और 5 साल में 39% का रिटर्न दिया है।

Ngl Fine Chem के बारे में

Ngl Fine Chem लिमिटेड की स्थापना 1981 में हुई थी। यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो मानव और पशु स्वास्थ्य प्रोडक्ट्स बनती है और बेचती है। इस कंपनी का बिजनेस यूरोप, अमेरिका सहित अलग-अलग देशों में फैला हुआ है। कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे आए हैं।

Aelea Commodities IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 16% की है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 13-14% और सेल्स की ग्रोथ 16-17 % है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 72% है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *