WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nova Agritech IPO: अभी बाकी है 2 दिन, आज खुला है ये आईपीओ, जानिए निवेश करें या नहीं?

Nova Agritech IPO: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुड़े प्रोडक्ट को तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक का आईपीओ आज खुला है। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए अभी भी दो दिन बाकी है। नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹20 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। आइए अब हम नोवा एग्रीटेक आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nova Agritech IPO Details

इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए आ रहा है यह आईपीओ नोवा एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी का है। नोवा एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी मिट्टी और फसलों की सेहत से जुड़े प्रोडक्ट्स तैयार करती है। नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 23 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा।

144 करोड़ रुपए का आईपीओ खुलने से पहले कंपनी चार एंकर निवेशकों- एजी डायनमिक फंड्स, नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज 1, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड से 43.14 करोड़ रुपए पहले ही जुटा चुकी है। इन्हें 41 रुपए के भाव पर 1.05 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इनको शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹20 यानी 48.75% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर है।

read more
Ram Mandir pran pratistha: 500 साल का इंतजार हुआ खत्म, आज अयोध्या में आ रहे हैं भगवान श्री राम
आज से खुल रहा है Konstelec Engineers का IPO, कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार

Nova Agritech IPO price or lot size

नोवा एग्रीटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 39 रुपए से 41 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का टारगेट शुरुआती ऑफर में 143.81 करोड़ रुपए जुटाने का है। जिसमें से 112 करोड़ नए शेयर जारी करने के माध्यम से मिलने की उम्मीद है। बुक बिल्ट इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। नोवा एग्रीटेक आईपीओ का लाॅट साइज 365 शेयरों का है। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

नोवा एग्रीटेक आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 29 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। नोवा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की बात की जाए तो, नोवा एग्रीटेक आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 31 जनवरी, 2024 को होगी। नोवा एग्रीटेक आईपीओ 143.81 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। इस इश्यू के तहत 112 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 77,58,620 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बजाज कैपिटल लिमिटेड नोवा एग्रीटेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

Nova Agritech IPO GMP

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध है। शेयर बाजार जानकारी के मुताबिक, नोवा एग्रीटेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹20 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी अपर प्राइस बैंड और जीएमपी के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस 61 रुपए हो सकती है। यानि पहले ही दिन निवेशकों को 48.78% का मुनाफा हो सकता है।

आईपीओ से जुटाए गए पैसे का क्या करेगी कंपनी

नोवा एग्रीटेक के आईपीओ के पैसे से कंपनी उसकी सहायक कंपनी नवा एग्री साइंसेज में एक नए फॉर्मूलेशन प्लांट की स्थापना के लिए निवेश के लिए किया जाएगा। नोवा एग्रीटेक द्वारा पूंजीगत व्यय के वित्त पोषण के लिए 10.49 करोड़ रुपए और उसके मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार के लिए किया जाएगा।

Nova Agritech Ltd के बारे में

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी है। इसकी स्थापना मई 2007 में हुई थी। कंपनी किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करने के लिए प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी मुख्य रूप से तीन चीजों के में फॉक्स रखते हुए प्रोडक्ट्स बनाते हैं- जिसमें मिट्टी की हेल्थ, प्लांट न्यूट्रीशन और फसल की सुरक्षा शामिल है। कंपनी के 11722 डीलर्स है। इसका डीलर नेटवर्क वर्तमान में देश के 16 राज्यों और नेपाल में फैला हुआ है। कंपनी ने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम में कुछ थर्ड पार्टी के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट भी किए हैं और बिजनेस शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

read more

Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट

x

Leave a Comment