ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock

ONGC Share Price

ONGC Share Price: देश की सबसे बड़ी ऑयल ऐंड गैस कंपनी ओएनजीसी सोमवार को जुन तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले एक महीने में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस बताया है, आईए जानते हैं।

ONGC News In hindi

मार्केट एक्सपोर्ट ने ओएनजीसी के स्टॉक को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक अगले 30 दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।

ONGC के फंडामेंटल्स मजबूत है और इसकी डिविडेंड यील्ड 3.58% है। ओएनजीसी का मार्केट के 4,29,931 करोड रुपए है। ओएनजीसी के स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 71 प्रतिशत बाय रेटिंग दी है।

ONGC Share Price Target

सोमवार 5 अगस्त को ओएनजीसी के स्टॉक के जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट में ओएनजीसी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ओएनजीसी के स्टॉक को अगले 30 दिन के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक आपको 338-344 रुपए में खरीदना है और 325 रुपए स्टॉप लॉस रखना है। ब्रोकरेज हाउस ने ओएनजीसी के स्टॉक के लिए 370 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

ONGC Share Price

ओएनजीसी का स्टॉक शुक्रवार को 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 332.55 रुपए पर बंद हुआ है।1 अगस्त को स्टॉक ने 344 का नया 52 वीक हाई बनाया है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। 2 जुलाई को इस स्टॉक ने 271 रुपए का 52 वीक लो बनाया था। वहां से अब यह स्टॉक 23 से 25% का रिटर्न दे चुका है।

ONGC Share Price History

ओएनजीसी के स्टॉक में एक हफ्ते में लगभग 2%, 2 हफ्ते में 5% और 1 महीने में 22% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में 18%, 6 महीने में 30% और इस साल 65% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले साल की परफॉर्मेंस देख तो 90% और 5 साल में 142 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए सबसे अच्छा स्टॉक है।

Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

ONGC Ltd के बारे में

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना 14 अगस्त 1956 को हुई थी. यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल और गैस उत्पादक कंपनी है. यह कंपनी कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के विकास और उत्पादन के काम में लगी हुई है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Comments

One response to “ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock”

  1. etruesports Avatar

    Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *