WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

Orient Technologies IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Orient Technologies IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Orient Technologies Ltd के बारे में

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना जुलाई 1997 में हुई थी। यह कंपनी डेटा सेंटर सॉल्यूशन, सर्वर, स्टोरेज, एक्टिव और इन-एक्टिव नेटवर्किंग कॉम्पोनेंट्स जैसे स्विच, राउटर, एक्सेस प्वाइंट आदि, कोलोब्रेशन सॉल्यूशन और सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी डेस्कटॉप मैनेजमेंट, एंड यूजर हेल्प और मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सहित एंड यूजर कंप्यूटिंग भी प्रदान करती है। क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सेवाएं, साथ ही आईटी कैपेबिलिटी सर्विसेज, जिसमें डेटा सेंटर से क्लाउड में काम का ट्रांसफर शामिल है।

Orient Technologies IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त,2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ओरिएंट टेक्नोलॉजी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 120 करोड़ रुपए के 0.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 94.76 करोड़ रुपए के 0.40 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

KPI Green Energy Share Price Target: 1 साल में दिया 247 प्रतिशत का रिटर्न, अब 25% तक उछल सकता है स्टॉक

Orient Technologies IPO Price

ओरिएंट टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस बैंड 195 रुपए से 206 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 72 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,832 रुपए का निवेश करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Orient Technologies IPO Allotment

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

Orient Technologies IPO Listing

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख 28 अगस्त 2024 तय की गई है. एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

कंपनी के प्रमोटर

अजय बलिराम सावंत, जयेश मनहरलाल शाह, उमेश नवनीतलाल शाह और उज्वल अरविंद म्हात्रे कंपनी के प्रमोटर हैं। 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के राजस्व में 12% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 8% की वृद्धि हुई।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. 

Orient Technologies IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज ₹55 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 26 % का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 261 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment