Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

Paradeep Phosphates Share Price

Paradeep Phosphates Share Price: ब्रोकरेज हाउस प्रभु दास लिलाधार ने अगले दो महीनों के लिए एक स्टॉक को चुना है जो कि निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में जानते हैं।

Paradeep Phosphates News in Hindi

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट पर क्या असर पड़ेगा? यह तो कल मार्केट खुलने पर ही पता लगेगा। परंतु ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

पारादीप फाॅस्फेट्स के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 70,79 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.58% है। पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में 56%  प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.62% म्युचुअल फंड्स की और 15.18% रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है।

Paradeep Phosphates Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस फर्टिलाइजर स्टॉक के लिए 110 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 87 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 27% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आपको इस स्टॉक को दो महीने के टारगेट के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

Paradeep Phosphates Share Price

Paradeep Phosphates का स्टॉक शुक्रवार को 4.9 अंक या 4.93% की बढ़त के साथ 87 रुपए पर बंद हुआ है  पारादीप फाॅस्फेट्स का 52 वीक हाई 98.35 और 52 वीक लो 58.65 रहा है ।

Paradeep Phosphates Share price History

पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 34%, पिछले 3 साल में 98% और पिछले 5 साल में भी 98% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Paradeep Phosphates LTD के बारे में

पारादीप फाॅस्फेट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 24 दिसंबर, 1981 को हुई थी। यह भारत की एक प्रमुख उर्वरक कंपनी है। यह फाॅस्फेटिक उर्वरकों और यूरिया के निर्माण और वितरण का कारोबार करती है। इस कंपनी का उद्देश्य पारादीप उड़ीसा में डाई अमोनियम फास्फेट के निर्माण के लिए सुविधाएं स्थापित करना था।

Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *