Petro Carbon IPO: पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स का आईपीओ 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी को ग्रीन पेट्रोलियम कोक के रूप में जाना जाता है। आज हम इस आर्टिकल में petro Carbon and Chemicals IPO GMP, Petro Carbon and Chemicals IPO Date, Petro Carbon and Chemicals IPO price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Petro Carbon IPO Date
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स का आईपीओ मंगलवार,25 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार,27 जून, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 13.16 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 16.18 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है। और यह एक एसएमई आईपीओ है।
IPO Open Date | मंगलवार, 25 जून, 2024 |
IPO Close Date | गुरुवार 27 जून 2024 |
Price Band | ₹162 से ₹171 प्रति शेयर |
Lot Size | 800 शेयर |
Fresh Issue | 6,617,600 shares |
Basis of Allotment | शुक्रवार, 28 जून 2024 |
Listing Date | मंगलवार, 2 जुलाई 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Issue Type | बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ |
Listing At | NSE, SME |
Petro Carbon IPO Price
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपए से 171 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेश को के लिए लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 273,600 रुपए का निवेश करना होगा।
Sylvan Plyboard IPO: 24 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, प्राइस बैंड ₹55 प्रति शेयर
Petro Carbon IPO Allotment
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर शुक्रवार, 28 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 24 जून, 2024 को 31.75 करोड़ रुपए जुटाए है।
Petro Carbon IPO Listing
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को NSE और SME पर होगी। किशोर कुमार अथा, दिलीप कुमार अथा, गौरव अथा, विशाल अथा और भारत कथा कंपनी के प्रमोटर है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.
Shivalic Power Control IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, देखें GMP
Petro Carbon IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ की GMP 105 रुपए हैं. यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 61% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 276 रुपए पर हो सकती है.
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड के बारे में
पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी. यह कार्बन उद्योग के लिए कैल्सिनेटेड पैट्रोलियम कोक (calcined petroleum coke- CPC) के उत्पादन में लगी हुई है, जिसे ग्रीन पेट्रोलियम कोक के रूप में भी जाना जाता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Leave a Reply