PM Modi latest news: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज वाराणसी के दौरे पर है। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश की जनता को कई सौगात दिए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक महिला को चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकास योजना के लाभार्थी बहनों के साथ ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि मुझे देश में 2 करोड़ माताओं, बहनों को लखपति बनना है।
PM Modi latest news
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां विकासशील भारत संकल्प यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में महिलाओं से बातचीत की इस दौरान मोदी जी ने चंदा देवी जी नाम की एक महिला की सराहना की और उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनसंवाद कार्यक्रम में चंदा देवी जी नाम की महिला भाषण दे रही थी। उनके भाषण से प्रभावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आप बहुत अच्छा भाषण देती है। क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है?
और जाने
SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश
Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऐसा पूछे जाने पर चंदा देवी जी ने कहा कि हम चुनाव का नहीं सोच रहे हैं और यह सब हमने आपसे ही सीखा है। चंदा देवी जी ने कहा कि हम आपके सामने खड़े हैं और आपके सामने बोल रहे हैं यही हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चंदा देवी जी से सवाल करते हैं कि आपके बच्चे क्या पढ़ते हैं? चंदा देवी जी ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी बेटी सातवीं कक्षा में है और मेरा बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।
पीएम मोदी जी ने चंदा देवी से पूछा कि आप आगे बच्चों को क्या पढ़ाओगी? इस पर चंदा देवी जी ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति अगर अच्छी रही तो हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलवाएंगे। प्रधानमंत्री जी इस सब के बाद चंदा देवी सी से पूछते हैं कि बच्चे अच्छे से पढ़ाई करते हैं या नहीं। इस पर चंदा देवी जी ने कहा कि बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं।
पीएम श्री @narendramodi बरकी, उत्तर प्रदेश में #ViksitBharatSankalpYatra के लाभार्थियों से संवाद करते हुए। https://t.co/oa14W6ldiu
— BJP (@BJP4India) December 18, 2023
2 करोड़ माताओं, बहनों को लखपति बनाने का सपना
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मौके पर चंदा देवी जी से कहा कि आप लखपति दीदी बन गई है। हमारा यह सपना है कि हम देश में 2 करोड़ माताओं, बहनों को लखपति दीदी बनाए। आपकी बात जब वह सुनेगी तो उन्हें विश्वास हो जाएगा कि लखपति दीदी बन सकते हैं। इस पर चंदा देवी जी ने कहा कि हम लोग बोल नहीं पाते हैं यहां पर भी कई महिलाएं हैं जो कि इस समुह से जुड़कर लखपति बनी है। यहां पर हर किसी को बोलने का मौका नहीं मिलता है।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूछा की कितनी लखपति महिलाएं गांव में है तो इस पर चंदा देवी जी ने कहा कि हमारे यहां गांव में दो से तीन महिलाएं हर एक ग्रुप में लखपति दीदी बन गई है।
Leave a Reply