PM Modi Shapath Grahan: जाने कब और कहां होगा पीएम नरेंद्र मोदी जी का शपथग्रहण समारोह -

PM Modi Shapath Grahan: जाने कब और कहां होगा पीएम नरेंद्र मोदी जी का शपथग्रहण समारोह

PM Modi Shapath Grahan: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में 8000 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कब, कहां, कितने बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे और इस समारोह में किन-किन मेहमानों को बुलाया गया है? आपको बता दे की शपथग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है.

PM Modi Shapath Grahan

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऐसे व्यक्ति होंगे जो लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथग्रहण (Modi Oath) करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बहुमत मिलने पर और एनडीए से पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रविवार, 9 जून, 2024 को प्रधानमंत्री पद के शब्द ग्रहण करेंगे।

Image

7 जून को हुई एनडीए की बैठक में सभी की सहमति से लोकसभा में सदन का नेता चुने जाने के बाद देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद पर शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है.

लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू रविवार, 9 जून को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शपथग्रहण समारोह (Modi Oath) में भारत के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों जैसे डॉक्टर, वकील,  बिजनेसमैन, कलाकार, साहित्य कलाकार, धार्मिक गुरु, साहित्यकार, बड़े-बड़े नेता, मंत्री, आदि को आमंत्रित किया गया है. इसी के साथ सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरो, सफाई कर्मचारियों और ट्रांसजेंडर को भी पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.

इसके अलावा PM Modi Shapath Grahan (Modi Oath) समारोह में विदेशी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, मालदीप के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जु , सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरिसन के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

2024 Mein Pradhanmantri Kaun Banega: भारत के नये प्रधानमंत्री कौन बनेंगे, कौन जीता, 2024 में किसकी सरकार बनी,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top