WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Modi Speech in Pilibanga: जानिए पीलीबंगा में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने

PM Modi Speech in Pilibanga: हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 20 नवंबर, सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा मंडी में आए थे। पीलीबंगा में लोकप्रिय सांसद श्री निहालचंद जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया था। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि पीलीबंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क्या कहा।

PM Modi Speech in Pilibanga

भारत माता की जय, बुलाते हुए और सभी धर्म का आदर-सम्मान करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि यह विराट स्टेडियम भरा पड़ा है और कोई पंडाल भी नहीं लगाया, उसके बावजूद भी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देना। यह दिल्ली में बैठे हुए लोग भी तय कर लेंगे की यहां राजस्थान का नतीजा क्या होने वाला है। राजस्थान की यही पुकार, आ रही हैं भाजपा सरकार।

हम गुरु परंपरा, संत परंपरा को मानने वाले लोग हैं। नाम जपो, कीरत करो, और वंड छको, यह सीख हमारे गुरुओं ने हमें दी है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास। इस मंत्र में भी यही भावना है। जो इमानदारी से काम करता है, मेहनत करता है, उसको सम्मान मिले यह भी हमारा निरंतर प्रयास है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Modi Today:

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि 2014 के पहले भी हमारे यहां पद्म पुरस्कार दिए जाते थे। कोई पद्म भूषण, पद्मश्री, पद्म विभूषण। लेकिन तब यह पद्म सम्मान उनको मिलते थे जिनकी सत्ता में बैठे हुए लोगों तक उनकी पहुंच थी।

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि अब स्थिति बदल गई है। 2014 के बाद गरीब से गरीब सही मायने में गांव में, देहात में, जंगलों में मानव जाति के लिए, समाज के कल्याण के लिए, समर्पित भाव से काम करता है, ऐसे लोगों को पद्म सम्मान मिलता है। और समाज में जब ऐसे लोगों का सम्मान बड़ता है तो समाज की भी शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है।

वैसे ही शहरों में रेडी वाले, ठेले वाले, पटरे पर काम करने वाले जो सब्जी बेचते हैं, फल फूल बेचते हैं, अखबार बेचते हैं , वे भी लोग स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करें। ऐसे मेहनती साथियों के बारे में पहले सरकारों को सोचने की फुर्सत ही नहीं थी। उनके लिस्ट में इनके काम ही नहीं थे। लेकिन आपके सेवक ने PM samman nidhi Yojana के मदद से पटरी वाले, सामान्य काम करने वाले लोगों के जीवन को, उनके परिवार के जीवन को बदला है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा। जिनका कोई नहीं पूछता मोदी उनको पूछता भी है और मोदी उनको पूजता भी है।

PM Vishwakarma yojana in Hindi

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में भी जिक्र किया है।

कोई कपड़े धोने का काम करता है कोई जूते बनाने का काम करता है कोई राजमिस्त्री है कोई लोहार है कोई कुम्हार है, सोनार है, बड़ाही है, मूर्तियां बनाता है, पत्थरों में कलाकारी करता है, ऐसे आदमी जो मेहनत करके रोजी-रोटी कमाते हैं ऐसे लोगों को सरकारों ने अपने हाल पर छोड़ दिया है वह जाने उनका काम जाने।मोदी जी ने कहा की यह आपका सेवक है ऐसे साथियों का जीवन बदलने के लिए PM Vishwakarma yojana लेकर आया है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि जो बेईमानी करता है उसे उसके पाप की सजा दी जाएगी। यहां राजस्थान में भी वह दिन दूर नहीं जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

राजस्थान की कहानी

PM Modi Speech in Pilibanga: जानिए पीलीबंगा में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि यहां राजस्थान में क्या हुआ है इसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है डायरी लाल है कारनामे में काले हैं। लूट के जो लोकर खुल रहे हैं और लोकर खुलते हैं तो उसमें से नोटों के ढेर निकलते हैं, सोने की ईंटें निकल रही है, यह कांग्रेस का पाप सामने ला रहा है।

भारत में 80 करोड लोगों को याद कीजिए वह दिन जब कोरोना का काल था। पूरी दुनिया पर मौत मंडरा रही थी। हर किसी के मन में सवार होता था कि इससे बच पाएंगे कि नहीं बच पाएंगे। घर से बाहर निकलना यानी मौत को बुलवा देना। बाहर कारोबार ठप हो गए थे लेकिन यह आपका सेवक सोता नहीं था 84 करोड़ मेरे देशवासी उनके घर का चूल्हा भुजने नहीं दूंगा, गरीब को भूखा सोने नहीं दूंगा, मां की आंख में आंसू आने नहीं दूंगा, और देशवासियों ने जो पैसा दिया हमने अपने पास नहीं रखा बल्कि गरीबों की थाली के लिए दे दिया।80 करोड लोगों को और 5 साल के लिए यह मुक्त राशन दिया जाएगा।

पीलीबंगा में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने

पीलीबंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि अबकी बार 3 दिसंबर से भाजपा सरकार आने पर पेट्रोल के दामों को कम कर दिया जाएगा। जनता तक साफ पानी पहुंचाया जाएगा। मोदी जी ने कहा है कि पहले केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान को शुद्ध पानी के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए थे जिसमें कि राज्य सरकार यानी कि कांग्रेस सरकार ने घोटाला कर दिया है। मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान से पूरी तरह से साफ कर दो, अबकी बार भाजपा सरकार आनी चाहिए। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

More read

सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai
Sam Altman : openai की कंपनी ने क्यों किया ceo को बाहर?
PAYTM, GOOGLE PAY, PHONE PAY,UPI ID हो सकती है बंद,जानिए क्यों?

x

Leave a Comment