PNC Share Price Target: PNC का 52 वीक हाई 574 है। PNC share के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 94% बाइंग रेटिंग दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 3 महीने में यह शेयर ₹610 के लेवल तक जा सकता है. आज यह शेयर 520 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
PNC News in hindi
मार्केट एक्सपर्ट ने पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। पीएनसी इंफ्राटेक का मार्केट कैप 13540 करोड रुपए हैं। पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक में 56.07% प्रमोटर्स की, 26.02% म्युचुअल फंड्स की और 11.85% फोरेंन इंस्टीट्यूशंस की हिस्सेदारी है। पीएनसी इंफ्राटेक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और यह शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है|
PNC Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है| आज पीएनसी का शेयर 521 रुपए पर कारोबार कर रहा है यानी कि यहां पर खरीदारी करने का अच्छा मौका है या इससे नीचे जाने पर आप खरीदारी कर सकते हैं| पीएनसी इंफ्राटेक के लिए 3 महीने के लिए ₹610 का टारगेट प्राइस बताया गया है और वही 1 साल के लिए 660 रुपए टारगेट प्राइस बताया गया है|
HDFC Bank Share Price Target: खरीदारी करने का अच्छा मौका, 1700 रुपए के पार जा सकता है एचडीएफसी बैंक
PNC Share Price
पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर आज 1% की गिरावट के साथ 521 पर कारोबार कर रहा है| पीएनसी का 52 वीक हाई 574.80 रुपए रहा है और 52 वीक लो 310.10 रुपये रहा है| PNC एक मजबूत क्वालिटी का स्टॉक है. इस स्टॉक के लिए ब्रोकरेज फर्म द्वारा 94% बाय रेटिंग दी गई है और इसके पी रेशों और इंडस्ट्री पीई एकदम परफेक्ट है.
PNC Share Price History
पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर ने पिछले एक महीने में लगभग 9%, 1 साल में 48.75%, 3 साल में 64.32% और 5 साल में 171.1 में प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 1% की गिरावट देखने को मिली है.
PNC Infratech के बारे में
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह देश के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. यह कंपनी हाईवे, पुल, फ्लाईओवर, बिजली पारेषण लाइन और टावर, एयरपोर्ट, रनवे, औद्योगिक क्षेत्र विकास और अन्य बुनियादी ढांचा गतिविधियों का काम करते हैं|
Tata Steel Share Price Target: क्या भविष्य में रिटर्न देगा टाटा स्टील? देखें टारगेट प्राइस
किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लें, सोच समझ कर अपनी जिम्मेदारी पर सही लेवल पर सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करें।
Leave a Reply