Polycab India Dividend: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, होगा जबरदस्त मुनाफा -

Polycab India Dividend: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, होगा जबरदस्त मुनाफा

Polycab India Dividend: केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने 300% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाॅलीकैब इंडिया कंपनी अपने इतिहास में सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है। जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।

Polycab India Dividend 2024

पॉलीकैब इंडिया कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 28.5% का मुनाफा दर्ज किया है। पॉलीकैब इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.40 अरब रुपए हो चुका है। पॉलीकैब इंडिया कंपनी की 10 मई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी निवेशकों को ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड 30 दिनों के अंदर निवेशकों के खाते में भेज दिया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।

Polycab India Dividend Record Date

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू पर 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई, 2024 तय की गई है।

शेयर मार्केट कैसे सीखें Book,शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है,शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)

Polycab India Dividend History

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी का साल 2024 का यह पहला डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 21 जून, 2023 को ₹20 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। 21 जून 2022 को 14 रुपए प्रति शेयर, 12 जून 2021 को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी 12 मार्च, 2020 को ₹7 प्रति शेयर और 18 जून, 2019 को 3 रु प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है।

Polycab India Share Price

पॉलीकैब इंडिया का शेयर आज 0.05% की गिरावट के साथ 7224 पर कारोबार कर रहा है। यहां Polycab India Share Price को रोज अपडेट किया जाएगा।

पॉलीकैब इंडिया का 52 वीक हाई 7331.45 रहा है, जबकि 52 वीक लो 3416 रुपए रहा है। कंपनी ने पिछले एक महीने में निवेशको को 7%, 1 साल में 110% और पिछले तीन सालों में 265% का शानदार रिटर्न दिया है।

Polycab India Ltd के बारे में

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी बिजली के तार और केबल, यूपीवीसी कंडिट्स, लग्स, पंखा, लाइटिंग, स्विच, सोलर और पंप जैसे इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनती है।

Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top