WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

Positron Energy IPO: पॉजिट्राॅन एनर्जी का आईपीओ 12 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 14 अगस्त, 2024 को बंद होगा। पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ की जीएमपी में अच्छे संकेत मिल रही है। यानी कि यह आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Positron Energy IPO Review

अगर आप भी किसी अच्छे आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि पॉजिट्राॅन एनर्जी कंपनी के इस आईपीओ में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 14 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 51.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 20.48 लाख नए शेयर जारी करेगी। जिसमें से कुछ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत पर जारी किया जाएगा

Positron Energy IPO Price

पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 238 रुपए से 250 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 150,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेश को इस आईपीओ में कम से कम ₹300,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Positron Energy IPO Allotment

पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन लोगों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 19 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा।

Positron Energy IPO Listing

पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 26 अगस्त, 2024 तय की गई है।

श्री राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, श्री मानव बाहरी और श्री सुजीत के. सुगाथन कंपनी के प्रमोटर है।

आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ ने 9 अगस्त, 2024 को एंकर निवेशकों से 14.58 करोड़ रुपए जुटाए है।

Positron Energy IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज 150 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹400 पर हो सकती है।

Positron Energy Ltd के बारे में

पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह कंपनी भारत में तेल और गैस उद्योग के लिए प्रबंधन और तकनीकी सेवा प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट कंसलटेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट तथा ऑपरेशन और मैनेजमेंट सर्विसेज सहित और एंड-टू-एंड गैस डिसटीब्यूशन सर्विस प्रदान करते हैं।

Railway stock kyo gir rahe hain ,Why Are Railway Stock Falling: रेलवे स्टॉक क्यों गिर रहे हैं?

31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड के राजस्व में 480.1% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 257.0 2% की वृद्धि हुई है।

पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment