WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Premier Energies IPO: पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीज़ आईपीओ पहले ही दिन निवेशकों को 80% का मुनाफा दे सकता है। प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। आइए हम इस सौर पैनल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Premier Energies Ltd के बारे में

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी। यह कंपनी सौर सेल और सौर पैनल बनाती है। इसी के साथ कंपनी सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाईफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस आदि प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी का कारोबार हैदराबाद, तेलंगाना और भारत में फैला हुआ है।

Premier Energies IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो सोलर पैनल कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं।

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ के जरिए कंपनी 2830.40 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के अंदर कंपनी 1,291.40 करोड़ रुपए के 2.87 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और इसके अलावा 1,539 करोड़ रुपए के 3.42 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

Vdeal System IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Premier Energies IPO Price

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपए से 450 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॉट साइज 33 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,850 रुपए का निवेश करना होगा।

Premier Energies IPO Allotment

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को आलोट किए जाएंगे। वही जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार, 2 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें आइपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

Premier Energies IPO Listing

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ, 3 सितंबर, 2024 को bse और nse पर लिस्ट होगा। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड , जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Steel Strips Wheels Share Price Target: अगले कुछ दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

Premier Energies IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार प्रीमियम एनर्जी आईपीओ जीएमपी 330 रुपए पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 73 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 780 रुपए पर हो सकती है।

कंपनी के प्रमोटर

कंपनी के प्रमोटर सुरेन्द्र पाल सिंह सलूजा और चिरंजीव सिंह सलूजा हैं।

Disclaimer 

Bharat Temes पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment