Rajasthan Ka CM: सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला हो चुका है। ANI से मिले सूत्रों के अनुसार अबकी बार बीजेपी तीनों राज्यों में तीन नए चेहरों को कमान सौंपने की तैयारी में है।लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा शनिवार या रविवार तक की जाने की उम्मीद है।
जीत जोरदार CM पर इंतजार
राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। तीनों राज्यों पर CM के फैसले को लेकर कल से PM आवास पर लगातार बैठकै चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों राज्यों के नए CM पर लगभग फैसला हो चुका है । लेकिन इस बारे में औपचारिक घोषणा करने से पार्टी पहले थोड़ा विचार विमर्श कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे नाम को मौका देगी जो अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलवा सके।
भारतीय जनता पार्टी तीनों राज्यों में ऐसे मुख्यमंत्री को बैठाना चाहती है। जनता की उम्मीद पर खरा उतरे । जिस उम्मीद से राज्यों की जनता ने बीजेपी को वोट दिया है पार्टी पर से उनका विश्वास कम ना हो। और 2024 के लोकसभा चुनाव में तीनों राज्यों की सभी सीटों पर पार्टी को कामयाबी मिले।
MP, RAJASTHAN, CHHATTISGARH
तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलों का दौर जारी है राज्यों की राजधानियां से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है माना जा रहा है कि पार्टी किसी भी समय तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। यह शनिवार या रविवार तक संबंधित राज्यों में आएंगे विधायकों की बैठक होगी और उम्मीद की जा रही है रविवार तक तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम पर ऐलान कर दिया जाएगा।
Rajasthan Ka CM
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे राजस्थान के योगी कहे जाने वाले भाजपा सांसद महंत बाबा बालक नाथ चल रहे हैं। मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सर्वे में हुए भाजपा की तरफ से बाबा बालक नाथ सबसे ऊपर है. ऐसे में माना जा रहा है उत्तर प्रदेश की तरह ही भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में भी हिंदुत्व और ओबीसी कार्ड खेलते हुए महंत बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बना सकती है।
बता दें कि इससे पहले तक वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन के मूड में दिख रही थी 20 से ज्यादा विधायकों के साथ उन्होंने डिनर पर मुलाकात की इसके बाद वसुंधरा कैंप ने दावा किया कि उनके पास 68 विधायकों का सपोर्ट है। लेकिन अब इसी बीच वसुंधरा राजे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है वसुंधरा राजे सिंधिया ने फोन पर भाजपा आलाकमान से बात की है इसमें उन्होंने कहा कि वह पार्टी की अनुशासित कार्य करता है और पार्टी के लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती है।
बाबा बालक नाथ के अलावा लिस्ट में और भी नाम शामिल है। दिया कुमारी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम भी सीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं,
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पहले रह चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल,ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर राज्य के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं,
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं भी दावेदारों में शामिल है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चरण कुमार राव नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है हालांकि यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि भाजपा नेतृत्व अपनी पसंद से आश्चर्यचकित फैसले करने के लिए जाना जाता है
क्या होगा समीकरण
नए मुख्यमंत्री के लिए पार्टी को बहुत सारे समीकरण साधने होंगे सबसे पहले लोकसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसा चेहरा चाहिए जो पार्टी और जनता सब के बीच सर्वमान्य हो। इस बार राज्यों के हर इलाके से बीजेपी जीत कर आई है इसलिए प्रादेशिक संतुलन ध्यान में रखना होगा साथ ही जाति का मुद्दा अहम होगा।बीजेपी सरकार के लिए नारी शक्ति, महिला आरक्षण और ओबीसी भी एक बड़ा मुद्दा है इसलिए महिला भी इस पद पर काबिज हो सकती है इन सारी चर्चाओं के बीच ताजा खबर यह है कि तीनों राज्यों में कोई नया चेहरा पार्टी लेकर आएगी।