Ram Mandir Ayodhya: PM Modi Ji ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,मोदी जी ने कहा कि ..... -

Ram Mandir Ayodhya: PM Modi ji ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान,मोदी जी ने कहा कि …..

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आज से शुरू किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने विशेष ऑडियो शेयर किया है जिसमें मोदी जी ने कहा है कि मुझे इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिला है। शरीर के रूप में तो मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा ही, लेकिन मेरे मन में, मेर हदय के हर स्पंदन में 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे, हर राम भक्त मेरे साथ होगा।

Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री जी ने ऑडियो संदेश जारी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपने संदेश में बताया है कि 22 जनवरी को उसे अद्भुत पल के साक्षी बनेंगे, जिसका पूरी दुनिया या कहें की राम भक्तों को इंतजार है। पीएम मोदी जी ने बताया है की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू होगा जो एक तपस्वी की तरह होगा उन्होंने कहा कि इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना मुमकिन नहीं है यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अब केवल 10 दिन बचे हैं। देश में चारों तरफ इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है और कई जगहों पर तमाम कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक विशेष ऑडियो संदेश दिया है।

Ram Mandir Ayodhya: चारों तरफ भक्ति का अद्भुत वातावरण

पीएम मोदी जी ने वीडियो की शुरुआत करते हुए सभी को राम-राम कहा। पीएम मोदी जी आगे कहते हैं कि जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। चारों तरफ प्रभु श्री राम की भक्ति का अद्भुत वातावरण छाया हुआ है। चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है। अद्भुत सौंदर्य मधुर है। हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का, सभी को उस ऐतिहासिक पल का इंतजार है। और अब अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। PM Modi Ji कहते हैं कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है

ram mandir anushthan in hindi

पीएम मोदी जी आगे कहते हैं मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है। मैं भावूक हूं, मैं भाव विह्वल हूं, मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं। मेरे अंतर मन की यह भाव यात्रा मेरे लिए अभिव्यक्त का नहीं अनुभूति का अवसर है। फिर मोदी जी कहते हैं कि शरीर के रूप में तो मैं उसे पल का साक्षी बनूंगा ही, लेकिन मेरे मन में, मेरे हदय के हर स्पंदन में देश के 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे, हर राम भक्त मेरे साथ होगा।

आईए PM Modi Ji के द्वारा दिए गए संदेश को सुनते हैं।

                                   

विशेष अनुष्ठान का महत्व

देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को शास्त्रों में विशद एवं वृहद प्रक्रिया बताया गया है। इसके लिए विस्तृत नियम है जिनका प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले पालन करना होता है।

एक राम भक्त के रूप में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित है। उन्होंने तय किया है कि अपनी तमाम व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियां के बावजूद वह प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके पूर्व के सभी नियमों और तपस्या आर्यों को उतनी ही दृढ़ ता के साथ पालन करेंगे जैसा कि शास्त्रों में निर्देश दिया गया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधान प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय यम नियम पालन का अनुष्ठान शुरू किया है।

read more 
जो कांग्रेस राम मंदिर बनाने का वादा करती थी,आखिर उन्होंने ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता क्यों ठुकराया? आइए जानते हैं
Maldives News: भारत ने हर बार दिया साथ, अगर अब ठुकराया तो बर्बाद हो जाएगा मालदीव
12th Fail Movie free Download: 12th fail फिल्म फ्री में देखने के लिए बस करें ये काम | 12th fail movie free me kaise dekhe

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top