WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rashi Peripherals IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है दो दिन और, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

Rashi Peripherals IPO: राशि पेरीफेरल्स का आईपीओ आज यानी की 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। और 9 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आइए Rashi Peripherals IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rashi Peripherals IPO

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूशन देखने वाली कंपनी राशि पेरीफेरल्स का आईपीओ आज बुधवार, 7 फरवरी, 2024 को खुल गया है और शुक्रवार,9 फरवरी, 2024 को बंद होगा। एंकर निवेशकों ने इस आईपीओ में 6 फरवरी, 2024 को दांव लगाया था। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.93 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है। एक्चुअल इश्यू का साइज 750 करोड़ रुपए था, जो प्री आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपए हो गया है।

IPO Open dateबुधवार, 7 फरवरी, 2024
IPO Close Dateशुक्रवार, 9 फरवरी, 2024
Face Value₹5 प्रति शेयर
Price Band₹295 से ₹311 प्रति शेयर
Lot Size48 शेयर 
Listing Dateबुधवार, 14 फरवरी, 2024
Basis Of Allotmentसोमवार, 12 फरवरी, 2024
Issue typeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE  NSE 
Fresh issue19,292,604 shares

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राइज बैंड और लाॅट साइज

राशि पेरीफेरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपए से 311 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 48 शेयर का है। इसका मतलब यह है कि रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,928 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर एक साथ दांव लगा सकता है।

आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15% हिस्सा गैर संस्थागत के लिए और 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

read more

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: 5 फरवरी को खुलने जा रहा है इस फाइव स्टार होटल चलने वाली कंपनी का आईपीओ

Rashi Peripherals IPO Allotment

राशि पेरीफेरल्स आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 12 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं मंगलवार, 13 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। JM फाइनेंशियल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड राशि पेरीफेरल्स आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

आईपीओ की घोषणा करने से पहले मधु केला और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। केला ने 311 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 50 करोड़ रुपए के 16.07 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा वाल्राडो पार्टनर्स फंड थर्ड बीटा ने राशि पेरीफेरल्स के 32.15 लाख शेयर 311 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे हैं। जिसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपए है।

Rashi Peripherals IPO Listing

राशि पेरीफेरल्स आईपीओ BSE, NSE पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 14 फरवरी, 2024 को तय की गई है। कृष्ण कुमार चौधरी, सुरेश कुमार पंसारी, कपल सुरेश पंसारी, केशव कृष्णा कुमार चौधरी, चमन पंसारी, कृष्ण कुमार चौधरी और सुरेश एम पसारी एचयूएफ कंपनी के प्रमोटर है।

Rashi Peripherals IPO GMP

ग्रे मार्केट में राशि पेरीफेरल्स के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज यह ग्रे मार्केट (GMP) में ₹79 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 390 रुपए के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 25.40% का मुनाफा होगा।

Rashi Peripherals IPO कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से प्राप्त फंड में से 400 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। वहीं 200 करोड़ रुपए का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की फंडिंग के लिए किया जाएगा। वल्राडो और केला कंपनी के एकमात्र पब्लिक शेयरहोल्डर है, जिनके पास 10.35% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 89.65% शेयर प्रमोटर्स के पास है।

Rashi Peripherals के बारे में

राशि पेरीफेरल्स कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी राशि पेरिफेरल लिमिटेड एक कंपनी है जो भारत में वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांडों का वितरण करती है। राशि पेरीफेरल्स वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मामले में इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ITC) प्रोडक्ट्स के लिए भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांडों के लैंडिंग नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स में से एक है।

Rashi Peripherals IPO में निवेश करें या नहीं?

Rashi Peripherals IPO पॉजिटिव पॉइंट

कंपनी का प्रमोटर बैकग्राउंड काफी मजबूत है। अधिकतर प्रोडक्ट में कंपनी मार्केट लीडर है। ग्लोबल ब्रांड से भी इसके अच्छे रिश्ते हैं। पूरे भारत में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मल्टी चैनल है। वैल्यूएशन भी सही है।

Rashi Peripherals IPO नेगेटिव पॉइंट

कंपनी में नेगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय है। कंपनी पर कर्ज बहुत ज्यादा है, जो कि वह आईपीओ से मिलने वाले फंड से चुकाएगी। कंपनी के ऊपर अचानक पड़ने वाली लायबिलिटी का भी बोझ है। साथ ही बिजनेस कम मार्जिन वाला है, जो इसके नेगेटिव पॉइंट है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

read more

Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

x

Leave a Comment