WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Remedium Lifecare Share Price: ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये स्टॉक, रखें नजर

Remedium Lifecare Share Price: एक्सचेंज फीलिंग के मुताबिक, कंपनी को ब्रिटेन के एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है और मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

Remedium Lifecare News

शेयर बाजार में 25 जून मंगलवार को तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढत के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी ने पहली बार 52000 के लेवल को पार किया है। बाजार में उछाल के बीच रेमेडियम लाइफ केयर को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को ब्रिटेन की एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Remedium Lifecare को ब्रिटेन की कंपनी Aster Biotech Ltd से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह आर्डर कई वर्षों के लिए है। यह ऑर्डर जुलाई 2024 से जून 2027 तक मिला है।

इसके तहत कंपनी को एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंटीग्रेडेंट्स (APIs) इंटर मीडियम एंड स्पेशलिटी केमिकल्स सप्लाई करने हैं। जुलाई 2024 और जून 2025 के बीच सप्लाई की वैल्यू 175 करोड़ रुपए है।

Vraj Iron and Steel IPO: निवेशक हो जाइए तैयार, 26 तारीख को खुलेगा यह शानदार आईपीओ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Remedium Lifecare Share Price

रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को आर्डर मिलते ही एक बार तो कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली ,परंतु कारोबार के आखिरी घंटे में रिमेडियम लाइफ केयर के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट (Remedium Lifecare Share Price Today) देखने को मिली।

Remedium Lifecare के शेयर की परफॉर्मेंस देखी जाए तो 2024 में शेयर का खराब प्रदर्शन रहा है। साल 2024 में स्टॉक ने 30%, 3 महीनों में 35% और 1 साल में 50% की गिरावट दर्ज की है। हालांकि 2 साल में इसने शेयर धारकों को 1323% का मल्टीमीटर रिटर्न दिया है।

Remedium Lifecare Share Price कोई यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

Remedium Lifecare के बारे में

रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो उत्पाद और सेवाओं दोनों क्षेत्रों में काम करती है। रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड की शुरुआत 1988 में हुई थी। यह कंपनी ड्रग मैन्युफैक्चरिंग के लिए मिडिलमैन का काम करती है। कंपनी एपीआई और खरीदने बेचने का काम करती है। यह कोर केमिकल है जो दवा बनाने में काम आता है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment