RVNL Order Book 2024: Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, मिल सकता है शानदार रिटर्न!

RVNL Order Book 2024

RVNL Order Book 2024: रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा ऑर्डर मिला है. मार्केट एक्सपर्ट ने RVNL के स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.

RVNL Order Book 2024

बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक रेलवे पीएसयू RVNL साउथ ईस्टर्न रेलवे के लिए लोएस्ट बिडर (L1) घोषित हुआ है. आपको बता दे की रेलवे पीएसयू को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. 2 जुलाई को रेलवे कंपनी को 132 करोड रुपए के ऑर्डर के लिए Central Railway से L1 बिडर घोषित किया गया था.

RVNL Order Details

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रेलवे पीएसयू  RVNL दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) से सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित हुआ है. इसके तहत 3000 मीट्रिक टन लोडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए साउथ ईस्टर्स रेलवे के नागपुर डिवीजन में खड़गपुर-भाडरक सेक्शन में काम करना है. यह ऑर्डर 202,87,57,512.14 रुपये (202.87 करोड़ रुपये) का है. कंपनी को इस काम को 18 महीने में पूरा करना है.

Greaves Cotton Share Price Target: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक,होगा जबरदस्त मुनाफा

RVNL Share Price

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है और इस स्टॉक ने शेयरधारकों का पैसा सिर्फ तीन महीनो में डबल कर दिया है. रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर आज 9 जुलाई को 4% की गिरावट के साथ 543.15 पर बंद हुआ है. RVNL का 52 वीक लो 117.35 है. जबकि 52 वीक हाई ₹620 है, जो कि इसने 9 जुलाई 2024 को मनाया है. RVNL Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

RVNL Share Price History 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *