WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Sahaj solar IPO : सहज सोलर आईपीओ 11 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 जुलाई, 2024 को बंद होगा। सहज सोलर लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड रुपए जुटाना चाहती है. आज हम इस आर्टिकल में Sahaj solar IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Sahaj solar IPO Date 

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दे की सहज सोलर लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे. सहज सोलर आईपीओ गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 15 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं.

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 29.2 लाख नए शेयर जारी करेगी. आपको बता दे की इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी.

Sahaj solar IPO Price

सहज सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड171 रुपए से 180 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 800 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है, जिसके लिए उन्हें 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।

RVNL Share Price Target: RVNL ने दिल्ली मेट्रो के साथ किया समझौता, शुक्रवार को रखे नजर, मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahaj solar IPO Allotment

सहज सोलर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 16 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 18 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

कुंवरजी फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड सहज सोलर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Sahaj solar IPO Listing

सहज सोलर आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME  पर शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को होगी। प्रमित भरतकुमार ब्रह्मभट्ट, वर्ना प्रमित ब्रह्मभट्ट और मनन भरतकुमार ब्रह्मभट्ट कंपनी के प्रमोटर हैं।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

Sahaj solar IPO GMP

इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Sahaj solar IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 180 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

Sahaj solar Ltd के बारे में

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी. यह कंपनी अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान करती है. यह कंपनी मुख्य रूप से तीन क्षेत्र में कार्य करती है- पीवी माड्यूल निर्माण करती है. सौर जल पंपिंग प्रणालियों का प्रावधान और अखिल भारतीय ग्राहकों और ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है.

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment