WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sam Altman : openai की कंपनी ने क्यों किया ceo को बाहर?

CHAT GPT के निर्माता OpenAI से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CHAT GPT से मशहूर हुए OpenAI के सीईओ Sam Altman को कंपनी ने बाहर कर दिया है। Open AI के प्रेसिडेंट Brockman ने भी कंपनी के इस फैसले को लेकर विरोध में इस्तीफा दे दिया।

Sam Altman News in Hindi

OpenAI एक प्राइवेट रिसर्च लैब है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलप करती है। इसकी स्थापना 2015 में आलटमैन टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क और पांच अन्य लोगों ने एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में की थी। मस्क अब OpenAI के बोर्ड में नहीं है बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भी OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश किया है । सैम अल्टमैन ने ट्वीट कर कहा, मैंने ओपन एआई में जितना समय बताया मुझे वह बहुत पसंद है, मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने में आया। 

कंपनी के एक ब्लॉग में खुलासा किया गया है OpenAI के बोर्ड को अब ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं रह गया है। बोर्ड को उनके क्षमता पर भरोसा नहीं है इसकी मुख्य वजह बोर्ड सदस्यों और सेम के बीच बातचीत की कमी बताई जा रही है।

ग्रेट ब्राकमेन ने जताई हैरानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्राकमेन ने Sam Altman को कंपनी से निकाले जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने ट्विटर में लिखा की, बोर्ड ने आज जो किया उससे मैं और सैम बहुत दुखी हैं। सबसे पहले उन सभी लोगों को धन्यवाद जिनके साथ हमने ओपन एआई में काम किया। हम अभी भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में हुआ क्या है।

सेम ऑल्टमैन ने कहा है ओपन एआई पहली कंपनी नहीं है जिसने अपने संस्थापक या मुख्य कार्यकारी अधिकारी से किनारा कर लिया हो, पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपनी स्थापना में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों और सीईओ को कंपनी से बाहर करने का फैसला किया था। इसका एक अलग अपना इतिहास है। एप्पल के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स भी कभी अपनी ही कंपनी से निकाल दिए गए थे।

यह भी जाने 

PM Modi Ji 20 नवंबर को पीलीबंगा में

Sam Altman CHAT GPT 

सैम अल्टमैन का नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में काफी पॉप्युलर है। आज ज्यादातर लोग CHAT GPT की वजह से ही एआई को जानने और समझने लगे हैं। वैसे तो यह सालों से टेक इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है, लेकिन आम लोगों की चर्चा का हिस्सा यह CHAT GPT के आने के बाद बना है। अगर आपसे ऐआई के बारे में सवाल किया जाए तो सबसे पहला नाम CHAT GPT का होगा।

पिछले साल लॉन्च हुआ था चैटजीपीटी  

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ या प्लेटफार्म महज कुछ दिनों में लाखों लोगों की पसंद बन गया। इससे पहले तक आम लोगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम शायद ही कभी आता रहा हो लोगों की नौकरी जाने से लेकर लोगों की कमाई तक की वजह बना ए आई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम इस रूम को आम लोगों तक पहुंचाने का काम से आलटमैन ने किया। यह कोई एक या दो साल की मेहनत नहीं थी यहां तक पहुंचाने के लिए लगभग 8 साल लगे। 

CHAT GPT के नुकसान 

कई देशों का यह मानना है जेनरेटिव आई के कई नुकसान भी है इसके इस्तेमाल से कई ठगी के मामले हो रहे हैं फेक वीडियो बनाये जा रहे हैं। इस वजह से कई देशों में इसे लेकर सख्ती करने की तैयारी कर रहे हैं। यूरोपियन यूनियन ने अपने आई एक्ट को संशोधित किया है। अमेरिका ने आई रेगुलेशन के लिए कोशिशे शुरू कर दी है। भारत में जेनरेटिव एआई के इस्तेमाल से धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं इस वजह से इस पर नियंत्रण करने की मांग लगातार की जा रही है।

ओपन ए आई ने बताया कि कंपनी के लिए CEO की तलाश की जाएगी इस बड़े फैसले की जानकारी के एंप्लाइज को कंपनी की ओर से की गई घोषणा और उसके ब्लॉग से मिली है। ब्लॉग  में लिखा है बोर्ड की ओर से किए गए रिव्यू के बाद सैम को बाहर किया गया है। इस रिव्यू में पाया गया कि वह बोर्ड के साथ अपने कम्युनिकेशन को लेकर गंभीर नहीं थे उनमें उनकी जिम्मेदारियां को पूरा करने की क्षमता में रुकावट आ रही थी बड़ी मात्रा में डाटा के जरिए जेनरेटिव AI से मनुष्य के जैसा नया कंटेंट तैयार हो सकता है इससे साइंस से जुड़े असाइनमेंट पूरे किए जा सकते हैं।

मीरा मूराती कौन है

सूत्रों के हवाले से खबर है, 34 साल की मीरा मूराती को अब अंतरिम सीईओ बनाया गया है। मीरा अल्बानिया में पैदा हुई थी और कनाडा में पली बढ़ी । वह मैकेनिकल इंजीनियर है मीरा मुरति ने टेस्ला में भी काम किया है । टेस्ला में उन्होंने मॉडल एक्स ‌कार को बनाने में अहम भूमिका निभाई उन्होंने 3 साल तक वहां काम किया 2018 में मीरा ने ओपन एआई ज्वाइन किया।ओपन एआई में उन्हें अप्लाइड एआई एंड पार्टनरशिप की वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। मीरा मुरति ने chat GPT और DALL-E जैसे क्रांतिकारी उत्पादन के विकास में पर्दे के पीछे काम किया है।

Sam Altman क्यों हटाया कंपनी ने

Open AI ने ब्लॉग में बताया है कि Sam Altman को हटाने का फैसला काफी विचार विमर्श के बाद लिया गया है। रिव्यू में बोर्ड ने पाया है कि सैम अपनी बातचीत को लेकर स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को जिम्मेदारियां के पालन में परेशानी हो रही है। बोर्ड ने सैम अल्टमेन की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं रहा है। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

ब्रोकमन ने अपने इस्तीफा का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है। सैम अल्टमेन को इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद ब्रोकमेन ने अपने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था, जो की टेक इंडस्ट्री के लिए किसी शौक से काम नहीं है।

Read More

PAYTM, GOOGLE PAY, PHONE PAY,UPI ID हो सकती है बंद,जानिए क्यों?
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस देगी 400 रू में सिलेंडर,4 लाख सरकारी नौकरी

x

Leave a Comment