WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SAR Televenture FPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

SAR Televenture FPO: SAR टेलीवेंचर कंपनी अपना एफपीओ जारी करने जा रही है। SAR टेलीवेंचर एफपीओ 22 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 जुलाई 2024 को बंद होगा।

SAR Televenture FPO

FPO आईपीओ के जैसा ही होता है परंतु उसमें कंपनी पहले से स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होती है और वह नए शेयर जारी करती है। SAR टेलीवेंचर एफपीओ 22 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस एफपीओ में 24 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

SAR टेलीवेंचर कंपनी इस एफपीओ के जरिए 150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और 71.43 लाख नए शेयर जारी करेगी।

SAR Televenture FPO Price

SAR टेलीवेंचर टेलिवेंचर एफपीओ का प्राइस बैंड ₹200 से 210 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एफपीओ का लाॅट साइज 500 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 105,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 210,000 रुपए का निवेश करना होगा।

SAR Televenture FPO Allotment

SAR टेलीवेंचर एफपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। एमजी मेटलाॅय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रमोटर है। SAR टेलीवेंचर एफपीओ ने 19 जुलाई 2024 को एंकर निवेशकों से 42.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RNFI Services IPO : कल से खुल रहा है 70 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

SAR Televenture FPO Listing

SAR टेलीवेंचर एफपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 29 जुलाई,2024 तय की गई है।

पैंटोमेथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड SAR टेलीवेंचर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

SAR Televenture FPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार SAR Televenture FPO GMP आज 27 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन लगभग 13% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से एफपीओ की लिस्टिंग 237 रुपए पर हो सकती है।

SAR Televenture Ltd के बारे में

SAR टेलीवेंचर लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी। यह कंपनी नेटवर्क ऑपरेटर के लिए दूरसंचार समाधान प्रदान करती है। कंपनी 4G और 5G टावर ऑप्टिकल फाइबर केबल सिस्टम चालू करती है और नेटवर्क उपकरणों का कारोबार करते हैं। SAR टेलीवेंचर लिमिटेड कंपनी का 1 नवंबर 2023 को आईपीओ आया था और अब कंपनी एफपीओ ला रही है।

Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment