SECURITY OF PARLIAMENT : आज से 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला हुआ था और कल फिर 13 दिसंबर को पहले हुए हमले की बरसी पर ही संसद भवन पर हमले की कोशिश की गई है। पन्नू की धमकी से पुलिस अलर्ट पर थी फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुस गए प्रदर्शनकारी।
संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर कल बुधवार को लोकसभा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विजिटर गैलरी से दो युवक अचानक नीचे कूद गए उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे युवक सदन की बेंच पर कूदते हुए आगे बढ़े इसी बीच उन्होंने जूते से निकालकर कुछ स्प्रे किया जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा पूरे सदन में भगदड़ मच गई बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी फिर भी दो युवक 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुस गए और हंगामा किया।
संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह भारी चूक
कल बुधवार 13 दिसंबर को संसद भवन के बाहर और भीतर दोनों ही जगह सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है लोकसभा में उस समय काफी अफरा तफरी मच गई जब दो संदिग्ध विजिटर गैलरी से सदन के चेंबर में कूद गए हाउस के चारों ओर भागने लगे दूसरी तरफ संसद के बाहर भी एक महिला और पुरुष को प्रदर्शन करते हुए पकड़ा गया नीली जैकेट पहने यूवक को लोकसभा के अंदर बेंच पर कूदते हुए देखे जाने पर हंगामा मच गया।
वहां मौजूद सांसदों ने आरोपी को पकड़ा
While all the parliamentarians where unitedly caught the intruders during #ParliamentAttack the Alpha Male of @niiravmodi was standing “Spaced out” looking at the roof hoping “Chota Bheem” comes and saves the day. And this man wants to become the Prime Minister of India ugh pic.twitter.com/vfNNRmyvcY
— TheSkywalker🇮🇳 (@iUtkarshNeil) December 13, 2023
मौजूद सांसदों और सिक्योरिटी ने शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया सांसद ने बताया कि यह लोग पीले रंग के धुएं वाली किसी तरह की गैस का छिड़काव कर रहे थे जो संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे यह लोग भी पीले रंग का धुआं छोड़ने वाली कैन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है
सांसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में शुरुआती जांच से जानकारी मिली है कि दो लोग नीलम और अमोल परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए उनके पास कोई मोबाइल, बैग या पहचान पत्र नहीं था उनका दावा है कि वह खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है।
और जाने
Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी
NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा
संसद की कार्यवाही स्थगित
इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी और सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी सूत्रों के अनुसार संसद में सांसदों के निजी सहायकों दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है साथ ही सूत्रों ने बताया संसद में दर्शकों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है।
पन्नू ने दी थी संसद पर हमले की धमकी
अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था हम संसद पर हुए हमले की बरसी वाले दिन यानी 13 दिसंबर या इससे पहले संसद की नींव हिला देंगे पन्नू ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्ट भी जारी किया था।
13 दिसंबर 2001 का दिन
आज से ठीक 22 साल पहले भी संसद पर आतंकी हमला हुआ था, उस दिन संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल नौ लोग शहीद हो गए थे आतंकी एक सफेद एंबेसडर कार में आए थे पांच आतंकवादियों ने 42 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी करके पूरे हिंदुस्तान को दहला दिया था। इस हमले को अंजाम देने वाले सभी पांचो आतंकियों को मार गिराया गया था।आज देश की संसद के अंदर और बाहर जो हुआ उससे नए संसद भवन के सुरक्षा इंतजामों की कमियां उजागर कर दी है।
विपक्ष की मांग
आज जैसे ही स्पीकर ओम बिरला लोकसभा पहुंचे विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी सांसद गृहमंत्री के बयान और आरोपियों को संसद में घुसने हेतु पास जारी करने वाले सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं ओम बिरला ने सभी सांसदों को शांति बनाए रखने को कहा और विश्वास दिलाया की लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।
Security Of Parliament: विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा
सांसद सुरक्षा में चूक के मामले पर जमकर हंगामा हुआ लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की हंगामे के चलते दिन में कई बार सदन की कार्यवाही स्थापित करनी पड़ी बार-बार समझाने के बाद भी हंगामा करने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विभिन्न पार्टियों के 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है इसी बीच 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त मांगा है
13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया इसके साथ ही सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को आठ सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है
सुरक्षा में हुई चूक के बाद संसद के अंदर और बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों के जूते उतरवा कर भी चेकिंग की जा रही है।
Read More
ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला