WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

share market girne ka reason: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो बहुत से लोगों का पैसा डूब जाता है। सवाल यह उठता है मार्केट कब और क्यों गिरता है?

मार्केट गिरने के क्या कारण है? share market girne ka reason

मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है जब इन्वेस्टरों को या जिन्होंने शेयर खरीद रखे हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में मार्केट गिर सकता है या शेयर की कीमत कम हो सकती है, इसलिए हमें जल्दी से जल्दी शेयर बेच देना चाहिए. इस डर के कारण म्युचुअल फंड, रीटेल इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे लोग अपने शेयर बेचने लग जाते हैं. वह एक साथ शेयर बेचते हैं तो शेयर का प्राइस निचे आता है, इसी कारण मार्केट एकदम से क्रेश हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

मार्केट नीचे क्यों गिर रहा है?

मार्केट कई दिनों से जब लगातार बढ़ता जाता है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जाती है, तो म्युचुअल फंड वाले रिटेल  इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर उन्हें लगता है कि अब हमें प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए. जब म्युचुअल फंड विदेशी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और अपने शेयर्स बेच देते हैं लाखों करोड़ों की संख्या के सेल ऑर्डर लगते हैं तो मार्केट एकदम से नीचे गिरता है और जब तक सैल आर्डर लगाते रहते हैं तब तक मार्केट गिरता ही रहता है।

जब इन्वेस्टर को लगता है कि शेयर की कीमत काफी नीचे आ गई है, अब हमें शेयर बेचने ने की बजाय खरीदने चाहिए तो एक साथ लाखों की संख्या में बाय ऑर्डर लगते हैं तो वही शेयर वापस ऊपर उठने लग जाता है। मार्केट ऊपर उठने का और नीचे गिरने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण होता है।

Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Market kyu gir rha hai today

इसका ताजा उदाहरण कुछ ही दिन पहले 3 जून और 4 जून 2024 को शेयर मार्केट में देखने को मिला है।

2 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आए थे जिनमें मोदी सरकार को 350 से लेकर 400 सीटें दिखाई जा रही थी. इसमें सभी इन्वेस्टर को लगा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है तो शेयर मार्केट बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है, इसलिए एक साथ शेयर खरीदने के लाखों-करोड़ों ऑर्डर लगे इतने खरीददार एक साथ आए तो शेयर मार्केट बहुत तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई पहुंच गया। कई शेयर के प्राइस 10 से लेकर 30 परसेंट तक चढ़ गए।

आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

इसके अगले ही दिन 4 जून को मार्केट एकदम क्रेश हो गया जितना एक दिन पहले हाई पहुंचा था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया. इसका साफ और स्पष्ट  कारण यह है की मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर था सभी शेयर्स के प्राइस बहुत ज्यादा थे बहुत से इन्वेस्टर प्राफिट में थे और उन्हें लगा की अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.

आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

दूसरा मुख्य कारण यह था कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नतीजे दिखा रहे थे रियल में चुनाव के नतीजे वैसे आते नहीं दिख रहे थे और इन्वेस्टर के मन में डर बैठ गया कि आने वाली सरकार की नीतियां कैसी हो, शेयर के प्राइस पता नहीं कितने नीचे तक जा सकते हैं इसलिए हमें आज ही है बेच देना चाहिए. इसी कारण करोड़ों की संख्या में शेयर के सैल ऑर्डर लग गए एक साथ इतने सैल आर्डर लगने की वजह से मार्केट एकदम क्रेश हो गया और बहुत ज्यादा नीचे गिर गया।

धीरे-धीरे चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती गई, बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया और अगले दिन ही यह बात साफ हो गई की मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसी वजह से शेयर मार्केट में खरीदारी दोबारा चालू हो गई और मार्केट दोबारा रिकवर करने लग गयी अगले दो-तीन दिनों में शेयर  प्राइस वापिस उपर आ गये ।

सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

शेयर के प्राइस गिरने के क्या कारण है?

जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या सरकार उस पर कोई ऐसा नियम  लागू कर दे जिससे कंपनी की कमाई कम हो जाए , या कोई जुर्माना लगा दे, कंपनी को कोई मिला हुआ आर्डर कैंसिल हो जाए, तो कम्पनी का मार्केट कैप कम हो जाता है। इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर बेचने लग जाते हैं। इसकी वजह से शेयर की कीमत गिरने लगी जाती है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

x

Leave a Comment