Share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप देश और दुनिया के जो भी कंपनी Share Market में लिस्टेड है उनमें अपने पैसे इन्वेस्ट करके उन कंपनी के प्रॉफिट और लॉस के हिस्सेदार बन जाते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?
Share Market kya hota hai
कुछ लोग शेयर मार्केट को जुआ या सट्टा समझते हैं वह आंख बंद करके शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं। उन्हें जुआ की तरह पैसे आ सकते हैं और जुआ कि तरह ही पैसे पूरे डूब भी सकते हैं। लेकिन यह एक बिजनेस है और इसे बिजनेस समझ कर पैसा लगाने वाले लोग कभी भी घाटे में नहीं जाते हैं।
सरल भाषा में, 100 करोड़ के कंपनी में जो एक करोड़ के शेयर खरीद लेता है वह उस कंपनी में एक परसेंट का हिस्सेदार बन जाता है। अब अगर वह कंपनी मुनाफा कमाती है तो शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं और शेरहोल्डर अपने शेयर बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर वही कंपनी घाटे में चली जाए तो जो पैसे हमने इन्वेस्ट किए हैं उनकी कीमत भी कम हो जाती है।
यह भी पढ़े
Sam Altman : openai की कंपनी ने क्यों किया ceo को बाहर?
जो शेयर मार्केट में नए है उनके पास बहुत से सवाल है जैसे शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदे, शेयर मार्केट क्या है (what is share Market), शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें, कौन सी कंपनी में पैसे लगाए, शेयर मार्केट न्यूज़ क्या होती है? Share Market Holiday, Tomorrow Market up or down, Share Market में लॉस क्यो होता है? Share Market Tips, Live Chart, IPO, Option Trading kya hai इस प्रकार के पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देंगे और अच्छी तरह से समझाने का प्रयास करेंगे।
Share Market News आसान शब्दों में
Share Market News वह होती है जो शेयर मार्केट पर सीधा असर डालती है। मतलब, किसी भी कंपनी की ऐसी न्यूज़ जिससे पता चलता है कि वह कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है, कितना लोन उठा रही है, मार्केट में उसकी कितनी मांग है, पिछले समय में उसका प्रदर्शन कैसा है, आने वाले समय में कितना प्रॉफिट कमा सकती है।
शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है, उसी के आधार पर हमें उसमें निवेश करना चाहिए।
हमारी सरकार RBI, TAX Dipartment, जो फैसला लेते हैं वह किस कंपनी के फायदे में हो सकता है और किस करने के लिए घाटे का कारण बन सकते हैं यह सब हमे Share Market News से ही पता चलता है।
आज कौन सा शेयर खरीदे (Aaj konsa Share kharide)
इसमें कई विकल्प होते हैं कि हम कितना इन्वेस्ट या निवेश कर सकते हैं। अगर हम थोड़े पैसे लगाकर थोड़ा प्रॉफिट निकालना चाहते हैं और थोड़े टाइम के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हमें वह शेयर खरीदना चाहिए जिसके कंपनी डिविडेंड, बोनस शेयर या शेयर स्लिप्ट दे रही हो। क्योंकि जब कोई कंपनी ऐसा ऑफर देती है तो उस कंपनी के शेयर जरूर बढ़ते हैं यह पता करने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है और शेयर मार्केट न्यूज़ पर भी ध्यान रखना जरूरी है।
यह टॉप कंपनी दे रही है डिविडेंड
जब आप डिविडेंड के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो कुछ इस तरह की पोस्ट हमें दिखाई देती है वहां पर हमें अच्छी तरह से कई साइट पर चेक करके फिर जहां पर आपका ट्रेडिंग अकाउंट है Groww, Angel One, Zerodha इन app में भी उस कंपनी की डिटेल्स देखकर फिर इन्वेस्ट करें।
यह भी जाने
PM Modi Ji 20 नवंबर को पीलीबंगा में
कौन सी कंपनी दे रही है बोनस शेयर
यह भी हमेशा शेयर मार्केट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल या किसी साइट से ही पता चलता है कि कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है। जो कंपनी बोनस शेयर या स्लिप्ट शेयर देती है उसके भी शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं। थोड़े टाइम के लिए थोड़ा प्रॉफिट हम इस तरह के शेयर में से निकाल सकते हैं।
बोनस शेयर देने वाली कंपनी
share market news की जितनी भी साइट है उन पर न्यूज़ देखकर शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने ट्रेडिंग करने वाली ऐप पर उसे कंपनी के बारे में जरूर जानकारी लेवें ।वहां पर आपको पता चल जाएगा की कंपनी कितने शेयर दे रही है और किस तारीख को दे रही है।
कौन सी कंपनी डिविडेंड (Dividend) दे रही है
जब हम गूगल पर सर्च करते हैं कि कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है तो शेयर मार्केट न्यूज़ की बहुत सारी साइटे हमारे सामने खुल जाती है। वहां पर हम कई जगह सर्च करके उस कंपनी के शेयर ले सकते हैं जो कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। उसका हमें डिविडेंड भी मिलता है और शेयर प्राइस बढ़ता है तो हमें फायदा होता है।
Share Market में Loss क्यों होता है
शेयर मार्केट में लॉस होने के कई कारण है हम बिना सोचे समझे अधूरी जानकारी के साथ मार्केट में पैसा लगा देते हैं। जिस कंपनी में पैसा लगाया है वह कंपनी घाटे में चली जाए, कई बार कोई अफवाह या गलत न्यूज़ बाजार में फैल जाए, तो भी लॉस होने के चांस बन जाते हैं।
अगर हमने बढ़िया कंपनी में पैसे लगाए है तो इंतजार कीजिए थोड़े समय बाद लोस कवर भी हो जाता है। कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखें क्योंकि शेयर मार्केट की न्यूज़ से ही हमें पता चलता है की मार्केट कहां जा सकती है।
Share Market गिरने के क्या कारण है?
Share Market गिरने के ऊपर उठने के मुख्य दो ही कारण होते हैं। जब दुनिया के ज्यादातर शेयर मार्केट गिरती है तो लोगों में यह अफवाह फैलती है कि अपनी मार्केट भी गिरेगी इसलिए बहुत से लोग अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं।
मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं और कोई भी ऐसी न्यूज़ जो बिजनेस के फेवर में ना हो मतलब कंपनी का आर्डर कैंसिल हो जाए, सरकार कोई नया टैक्स लगा दे जो आर्डर अपने देश के कंपनी को मिलना हो पर विदेशी कंपनी को मिल जाए या ऐसी कोई भी न्यूज़ जिसे बिजनेस में प्रॉफिट कम हो जाए सरल भाषा में कहे तो धंधा मंदा हो जाए तो शेयर मार्केट करने के चांस बन जाते हैं।
उदाहरण के तौर पर कोरोना कल में 90% बिजनेस ठप्प हो गए थे।पूरी दुनिया की शेयर मार्केट बिल्कुल ही नीचे गिर गई थी। जैसे-जैसे करोना गया बिजनेस शुरू हो गए प्रॉफिट कमाया। शेयर मार्केट वापस ऊपर आनी शुरू हो गई यह सब हमें शेयर मार्केट न्यूज से पता चलता है इसलिए न्यूज़ पर हमेशा ध्यान रखें।
SHARE MARKET TIPS
शेयर मार्केट टिप्स से ज्यादा शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखिए सोच समझकर कई जगह पर कंपनी के बारे में जानकारी लेकर निवेश करें उतना ही पैसे लगाए कि अगर नुकसान भी हो जाए तो भी आपको कोई दिक्कत ना हो।
लोन या कर्जा लेकर कभी भी पैसे ना लगाए क्योंकि शेयर मार्केट में वही लोग पैसे कमाते हैं जो धैर्य रखते हैं जल्दबाजी नहीं करते हैं। आपकी छोटी सी भूल नुकसान का कारण बन सकती है।
लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदें
अगर आप लंबे समय के लिए शेयर लेना चाहते हैं तो टॉप कंपनी के शेयर ही खरीदे शेयर के प्राइस मत देखे वह महंगे हो सकते हैं लेकिन लंबे टाइम के साथ वह और महंगे होते जाते हैं टॉप कंपनी कौन सी है टाटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस रॉयल और भी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं।
जिस ऐप पर आप ट्रेडिंग करते हैं उसमें म्युचुअल फंड के विकल्प पर जाएं उनकी होल्डिंग देखिए मतलब हमें पता चलता है कि म्यूचुअल फंड वाले किन कंपनी के शेयर खरीद कर रखते हैं उन कंपनी के शेयर भी अच्छा प्रॉफिट देते हैं क्योंकि जो टॉप म्युचुअल फंड है और वहां बहुत सोच समझकर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
Share Market Live Chart
शेयर मार्केट चार्ट आसान शब्दों में चार्ट नक्शा होता है। जिस पर मार्केट चल रही है जब शेयर खरीदने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट ऊपर जाने के चांस बनते हैं और जब शेयर बेचने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट नीचे गिरने के चांस बनते हैं।
यह प्रक्रिया हर वक़्त बदलती रहती है ऊपर भी जा सकती है नीचे भी जा सकती है और सारा दिन ऊपर नीचे भी चलती रह सकती है। जैसे मार्केट चलती है वैसे इसका एक नक्शा बन जाता है उसे 5 मिनट या 10-15 मिनट में देखा जा सकता है 5-10-15 मिनट का टाइम को कैंडल कहा जाता है सभी कैंडल को एक साथ किया जाए तो चार्ट या ग्राफ कह देते हैं।
कैंडलस्टिक पैटर्न लाइव चार्ट
काफी लोगों का यह मानना है कि कैंडल स्टिक या लाइव चार्ट से मार्केट का अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी यह बात कुछ हद तक सही भी हो सकती है बहुत से लोग यह सीखाते भी हैं और सीखते भी हैं कुछ लोग कमाते भी हैं और बहुत लोग अपने पैसे लुटाते भी हैं।
इसमें सोचने वाली बात यह है कि अगर इसी के आधार पर मार्केट का पता चलता तो सभी लोग अमीर हो गए होते। इसका सही अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार सही लग जाता है प्रॉफिट भी हो जाता है लेकिन जिस दिन अंदाजा गलत हुआ जितना कमाते हैं उससे ज्यादा डूब जाता है।
इसलिए जो कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में जानते हैं वह खुद पैसा नहीं लगाते हैं लोगों को सिखा कर पैसा कमाते हैं सही मायने में यह क्या होता है यह वह रास्ता है जहां से मार्केट चलकर आई है हम अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह चलेगी लेकिन 100% पक्का नहीं होता है।
सरल भाषा में जब बादल छाते हैं तो बरसात का अंदाजा होता है लेकिन पक्का नहीं होता है हम जिस रास्ते पर हो चलते हैं जरूरी नहीं है कि हमारे कदम एक ही जगह निशान छोड़ने जाएंगे हर रोज नए निशान बनते हैं इस तरह मार्केट के पिछले समय के रास्ते से अंदाजा तो हो सकता है लेकिन पक्का नहीं होता है हर रोज नए चिन्ह बनते हैं नई कैंडल बनती है इसलिए यह चीज अगर आप सीख भी जाएं तो भी थोड़ा सोच समझकर ही पैसा लगायें।
शेयर बाजार में कल क्या होगा
शेयर मार्केट में कल क्या होगा यह कोई भी दावे के साथ पक्का नहीं बता सकता है इसका अंदाजा लगाने के लिए दुनिया के मार्केट में क्या चल रहा है SGX निफ़्टी देखिये कहां चल रही है पक्का नहीं होता है लेकिन फिर भी उनके मार्केट से मिलती-जुलती ही अपनी मार्केट चलेंगी क्योंकि कई देशों के शेयर मार्केट अपने देश के शेयर मार्केट से एडवांस चलती है।
कई कंपनियां है जो विदेशों में भी है और अपने देश में भी उनका बिजनेस है उनके शेयर हैं।इसका असर पड़ सकता है या SHARE MARKET NEWS से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
निष्कर्ष
हमने यह आर्टिकल SHARE MARKET की जानकारी के लिए बनाया है आप जब भी पैसा लगायें, जो भी शेयर खरीदे अच्छी तरह सोच समझ कर न्यूज़ देखकर कंपनी की जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करें। हमारी साइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Read More