Share Market Monday: जानिए 8 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share Market Monday

Share Market Monday: करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 52.20 अंक या 0.24% चढ़कर 21,710.80 पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 178.58 अंक या 0.25% चढ़कर 72,026.15 पर बंद हुआ है। शेयर मार्केट में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला है। सभी मेंन इंडेक्स जैसे निफ़्टी, सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईए जानते हैं कि 8 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल या share Market Monday ko kaisa rahega.

Share Market Monday

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। इसी के साथ आज बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, रियल्टी, ऑटो शेयरों में देखने को मिली। वहीं बैंकिंग, फार्मा, मेटल शेयरों में दबाव देखा गया। अगर बात करें रियल्टी इंडेक्स की तो वह आज 52 हफ्ते के ऊपर स्तर पर बंद हुए हैं। PSE और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं बैंकिंग, फार्मा, मेटल शेयरों में काफी दबाव रहा। असिस्टेंट निफ्टी निचले स्तर से ऊपर उठकर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है।

आज यानी की 5 जनवरी को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन के अंत में से सेक्स 17.58 अंक या 0.25% चढ़कर 72,026.15 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो आज यह 52.20 अंक या 0.24% चढ़कर 21,710.80 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 87 अंक चढ़कर 47,396 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ़्टी के 12 शेयरों में से 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 83.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

Read More

11 तारीख से खुल रहा है Australian Premium Solar IPO, जानिए पूरी डिटेल्स
Sukhjit starch Dividend: कंपनी दे रही है 1 साल बाद निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
IBL Finance IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला SME आईपीओ, प्राइस बैंड है इतना..

8 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और आज बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती बढ़त के बाद निफ्टी धीरे-धीरे नीचे आ गया और अंत तक एक दायरे में घूमता रहा। इन मिले-जुले रुझानों को देखते हुए यह लगता है कि निफ्टी 21,500 से 21,800 के दायरे के भीतर कुछ और समय बिता सकता है। लेकिन इसका ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है।

इसको ध्यान में रखते हुए ट्रेडर्स को सही स्टॉक चुनने चाहिए और जोखिम प्रबंधन पर अपना फोकस रखना चाहिए। किसी भी बड़े इवेंट के अभाव में आने वाले कारोबार स्तरों में ग्लोबल इंडेक्स खासकर अमेरिका बाजारों में से आ रहे संकट बाजार की दिशा तय करेंगे।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की हालांकि यह ऊपरी स्तर पर टिकने में कामयाब नहीं रहा और इंट्राडे में इसमें करेक्शन देखने को मिला। हालांकि नीचे की तरफ ये 21630 से 21650 के आसपास से फिर वापस ऊपर चढ़ता नजर आया और कारोबार के अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।यह उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारिक स्तरों में निफ्टी 21,500 से 21850 के दायरे में कारोबार कर सकता है। इस तरह के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने से बाजार की दिशा साफ होगी। कुल मिलाकर बाजार का रुझान अभी भी तेजड़ियों के पक्ष में है, हालांकि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन की संभावना है।

बैंक निफ्टी आज 48640 से 47480 के बड़े दायरे में कंसोलिडेटेड होता दिखाई दिया। ट्रेडरों के लिए बैंक निफ्टी आज काफी वोलेटाइल रहा। इस प्रक्रिया में इसने 47800 के सपोर्ट को बनाए रखा है। यह इसके 20 मूविंग एवरेज के आसपास ही है। एक बार जब यह कंसोलिडेशन पूरा हो जाएगा तो फिर बैंक निफ्टी में हमें और तेजी देखने को मिल सकती है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ़्टी हमें 49500 की तरफ जाता दिख सकता है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

Read More
New Swan Multitech IPO: प्राइज बैंड ₹62-66 रुपए प्रति शेयर, ग्रे मार्केट में ₹23 के प्रीमियर पर कर रहा है ट्रेड
Upcoming IPO 2024: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, 2024 में आ रहे हैं आईपीओ दमदार
Jyoti CNC Automation IPO: आ गया है नए साल का पहला आईपीओ, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *