WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

Share Market News Kya Hai Today

आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

IT Stock or Fmcg stock

बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

Share Market News Today

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

share market news kya hoti hai

शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

शेयर मार्केट कैसे बढता है?

जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

x

Leave a Comment