अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हम आपको आज यहां बताने जा रहे हैं कि शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें या share market se roj paise kaise kamaye ? शेयर मार्केट नीचे गिर रही हो या ऊपर जा रही हो अगर हम सही सोच समझकर इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो हम हर रोज शेयर मार्केट से प्रॉफिट निकाल सकते हैं।
share market
ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि जब शेयर मार्केट नीचे गिर रही है तो उसमें हम कमाई कैसे कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको आप आज यहां बताने जा रहा हूं कि शेयर मार्केट में ऐसे भी कई विकल्प हैं जहां पर चाहे शेयर मार्केट ऊपर जा रही हो या नीचे आ रही हो हम शेयर मार्केट से रोज कमाई कर सकते हैं।
जब शेयर मार्केट ऊपर जाती है तो सबको पता है हम कोई भी शेयर खरीद लेते हैं और जब वह महंगे होते हैं तो उन्हें बेच देते हैं लेकिन शेयर मार्केट जब नीचे गिरती है तो उसमें से हम कमाई कैसे करें यह एक सोचने वाली बात है इसमें शेयर मार्केट में दो विकल्प होते हैं एक होता है इंट्राडे ट्रेडिंग और एक होता है ऑप्शन ट्रेडिंग इसे कॉल और पुट भी कहा जाता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग
शेयर मार्केट में जब भी हम कोई शेयर खरीदते हैं तो वह डिलीवरी में होते हैं। जिन्हें हम लंबे समय तक जब तक हम चाहे उन्हें रख सकते हैं। लेकिन सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग वह होती है जिसमें जिस दिन हम शेयर खरीदने हैं मतलब बाय करते हैं हमें उसी दिन वह वापस बेचने पड़ते हैं। फिर चाहे वह मुनाफे में हो या घाटे में हो। ऑप्शन ट्रेडिंग में हम वह शेयर एक्सपायरी डेट तक होल्ड रख सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग में और ऑप्शन ट्रेडिंग में एक खास बात और होती है पहला विकल्प हम शेयर को पहले खरीद कर बाद में बेचते हैं। और दूसरा विकल्प हम शेयर को पहले बेच भी सकते हैं और बाद में खरीद सकते हैं।
मतलब जब उसे शेयर की कीमत महंगी है तो उसे हम पहले बेच (sell) देते हैं और जब उस शेयर का रेट कम हो जाता है तो हम उसे बाद में खरीद (buy) लेते हैं इसमें यह बात हमें ध्यान रखनी होती है कि सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग में शाम को 3:20 से पहले अगर हमारे शेयर खरीदे हुए हैं तो हमें बेचने पड़ते हैं और अगर पहले बेचे हुए हैं तो हमें खरीदने पढ़ते हैं अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो 3:20 के बाद शेयर मार्केट की तरफ से वह अपने आप एग्जिट हो जाते हैं! उसके अलावा ₹50 टैक्स और जीएसटी हमारा एक्स्ट्रा कट जाता है । इसलिए हमें इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा चाहे हम उस समय प्रॉफिट में हो चाहे लॉस में हो हमें 3:20 से पहले ट्रेडिंग या अपने शेयर से एग्जिट मतलब बाहर होना पड़ता है।
यह भी जाने
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस देगी 400 रू में सिलेंडर,4 लाख सरकारी नौकरी
शेयर मार्केट में अगर पैसे कमाने का तरीका है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है और इंट्राडे में अगर हम सोच समझ कर पैसे लगाएंगे तो हम कमाई कर सकते हैं। अगर किसी गलत शेयर या गलत टाइम पर हम ट्रेड ले लेते हैं तो उसमें नुकसान होने के चांस भी काफी ज्यादा होते हैं।
शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)
अब सवाल यह उठता है कि शेयर मार्केट से रोज कमाई कैसे करें। जब हमें हमारी जानकारी के अनुसार लगता है कि शेयर का प्राइस ऊपर जा सकता है तो इंट्राडे में हम उस शेयर को पहले खरीदते हैं और जब वह उसकी कीमत बढ़ जाती है तो हम उसे बैच देते हैं।
अगर मार्केट गिर रही है और हमारी जानकारी के अनुसार हमें लगता है कि शेयर की कीमत घट सकती है तो हम उसे पहले बेच देते हैं और जब उसकी कीमत कम हो जाती है तो हम उसे बाद में खरीद लेते हैं इस तरह मार्केट गिरने के बावजूद हम इंट्राडे से कमाई कर सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग में हमें एक फायदा और होता है कि हमें इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रेड करने के लिए 5 गुना मार्जिन मिल जाता है मतलब हम ₹10000 में जो स्टॉक ₹50000 के हैं उनमें भी ट्रेडिंग कर सकते हैं आसान शब्दों में समझा जाए तो मतलब जिस शेयर की कीमत ₹70 है अगर हम 500 शेयर बाय करते हैं तो हमें लगभग ₹35000 की जरूरत पड़ती है लेकिन इंट्राडे में हम वह 500 शेयर लगभग ₹7000 में बाय कर सकते हैं।
आज कौन सा शेयर खरीदें
अब सवाल यह उठता है कि हमें कैसे पता चलेगा कल मार्केट गिरेगी या ऊपर जाएगी कौन से शेयर का भाव बढ़ेगा कौन से शेयर की कीमत टुटेगी यह सब हमें पता चलेगा शेयर मार्केट न्यूज से।
शेयर मार्केट न्यूज़
शेयर मार्केट न्यूज़ क्या है शेयर मार्केट न्यूज़ वह होती है जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं की मार्केट कल कहां जाने वाली है देश और दुनिया में क्या हो रहा है आरबीआई टैक्स डिपार्टमेंट या हमारी सरकार ने जो फैसले लिए हैं वह किस कंपनी को घाटे में ला सकते हैं किस कंपनी के फायदे में है कौन सी कंपनी को नया ऑर्डर मिला है कौन सी कंपनी ने अपना कर्ज चुकाया है या किसने अपना नया कर्ज लिया है कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है या बोनस शेयर दे रही है।
उन सभी कंपनी के शेयर के प्राइस बढ़ने के चांस बन जाते हैं तो डिविडेंड अनाउंस करती है या आने वाले दिनों में डिविडेंड दे रही है बोनस शेयर या शेयर स्प्लिट दे रही है जिन्हें कोई नया काम करने का आर्डर मिला है। या जिन कंपनी ने अपने नतीजो में प्रॉफिट जारी किया है।
उन सभी कंपनी के शेयर की कीमत कम होने के चांस बन जाते हैं जिनकी कोई ऐसी न्यूज़ आ जाए जो उनके फेवर में ना हो। जैसे सरकार ने कोई एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया हो। या कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या इनका कोई आर्डर लिया हुआ हो और वह कैंसिल हो जाए या ऐसी कोई न्यूज़ आ जाए जिससे इन पर कोई धोखाधड़ी या बेईमानी ऐसे किसी भी तरीके का कोई कैस हो जाए।
यह सब बातें हमें शेयर मार्केट न्यूज से पता चलता है और जब हम गूगल पर सर्च करते हैं शेयर मार्केट न्यूज़ तो इस तरह की सभी न्यूज़ हमारे सामने आ जाती है जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कौन सी कंपनी का शेयर की कीमत ऊपर जा सकती है या कौन सी कंपनी के शेयर की कीमत नीचे आ सकती है इसलिए शेयर मार्केट में जब भी आप इन्वेस्ट करें तो शेयर मार्केट न्यूज़ पर हमेशा अपडेट रहें।
कल मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे
अगले दिन के मार्केट का पता करने के लिए हमें ग्लोबल न्यूज पर ध्यान देना चाहिए। कि दुनिया के देशों के शेयर मार्केट कहां चल रहे हैं वहां से हमें पता चलता है कि अगर वह मार्केट डाउन चल रहे हैं तो हमारे देश के भी मार्केट डाउन जाने के चांस बन जाते हैं। अगर वह तेजी से ऊपर उठ रहे हैं तो हमारे देश की मार्केट भी ऊपर उठने के चांस बन जाते हैं।
लेकिन इसमें भी ध्यान देने वाली कुछ खास बातें होती है जो टॉप कंपनी डिविडेंड दे रही है या बोनस शेयर दे रही है प्रॉफिट में चल रही है या उन्हें कोई नया ऑर्डर मिला हुआ है।उनमें से बहुत सी कंपनी ऐसी होती है की मार्केट जितनी मर्जी नीचे गिर जाए लेकिन उन कंपनी के शेयर की कीमत नीचे नहीं गिरती है।
और कुछ कंपनी ऐसी होती है मार्केट चाहे ऊपर जा रही हो लेकिन वह कंपनी जो घाटे में चल रही है उनके शेयर प्राइस नीचे ही गिरते हैं उन पर ऊपर जाती हुई मार्केट का कोई असर नहीं पड़ता।
स्टॉप लॉस ऑर्डर
स्टार प्लस ऑर्डर हमें बड़े नुकसान से बचाता है चाहे हम ऑप्शन ट्रेडिंग करें या इंट्राडे ट्रेडिंग इसमें हमें स्टॉपलॉस का उपयोग जरूर करना चाहिए।स्टॉप लॉस आर्डर का मतलब है होता है मान लो जो शेयर हमने खरीदे हैं।और हमारे अनुमान के विपरीत उनकी कीमत कम होने लग जाए और हमें मुनाफे के बजाय घाट लगना शुरू हो जाए तो सेल ट्रिगर मतलब स्टॉप लॉस में जो कीमत शेयर की चल रही होती है उससे कम कीमत लगानी होती है।जो कीमत हम स्टॉप लॉस में लगाएंगे शेयर की कीमत उसे लेवल में आते ही वह अपने आप बिक जायेंगे।
यही प्रक्रिया पहले सेल करने में होती है फर्क इतना है कि इसमें शेयर की कीमत जितनी बढ़ती जाएगी हमें नुकसान होता जाएगा यहां पर हमें स्टॉपलॉस ऑर्डर में शेयर की कीमत बढ़ाकर लगानी होती है जितनी कीमत हम लगाते हैं शेयर की कीमत उस लेवल में आते ही अपने आप ट्रेड से बाहर हो जाएंगे स्टॉप लॉस का यही फायदा होता है कि हम हमारे नुकसान का टारगेट लगाकर उसे एक लेवल पर रोक सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह पोस्ट हमने आपको शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए बनाई है। यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि जहां पर प्रॉफिट होने के चांस होते हैं वहां पर नुकसान होने के चांस भी बराबर बने रहते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग में सही समय पर सही स्टॉक में ट्रेड लेते हैं तो प्रॉफिट भी बहुत है। और बिना जानकारी के गलत समय पर गलत स्टॉक में ट्रेड लिया तो नुकसान भी बहुत है हमने जो भी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी है हो सकता है कभी किसी समय किसी कारण वह सही साबित ना हो। इसलिए आप जो भी ट्रेड लें जिस भी कंपनी का स्टॉक ले अच्छी तरह पुख्ता जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी पर ही ट्रेडिंग करें।
Your blog has been a great