Share Market Today:18 दिसंबर को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल

Share Market Today

Share Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार की चाल देखते हुए और ग्लोबल मार्केट को देखते हुए हम यह जानेंगे कि सोमवार 18 दिसंबर को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है। शुक्रवार को बाजार ने बढ़त हासिल की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी शुक्रवार को कारोबारी सत्र में अधिकांश हिस्से में एक दायरे में ही रहा और अंतिम घंटे में आए तेज उछाल ने फिर से बाजार की गति बढ़ा दी।

Share Market Today

बाजार में शुक्रवार को काफी तेजी देखने को मिली। तेजी की हैट्रिक लगाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। सेंसेक्स आज पहली बार 71,600 के पार पहुंचा तो वहीं निफ्टी ने पहली बार 21,492 के लेवल को टच कर लिया था। इस तेजी में बैंक निफ़्टी ने भी पहली बार 48,219 का लेवल टच किया। इसके अलावा शुक्रवार को IT, मेटल, PSU बैंकों में जमकर खरीदारी हुई। साथ ही एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स ने भी जमकर धमाल मचाया। हालांकि रियल्टी, FMCG, फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 चढ़कर 71,483 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 273.95 चढ़कर 21,456.65 पर बंद हुआ है। निफ़्टी बैंक 411.25 चढ़कर 48,143.55 पर बंद हुआ है। जबकि मिड केप 52 पॉइंट चढ़कर 45,587 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपए भी शुक्रवार को 33 पैसे मजबूत होकर 83 के स्तर पर बंद हुआ है‌।

18 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मौजूदा रुझान को जारी रखते हुए बाजार ने शुक्रवार को बढ़त हासिल की है और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ़्टी लगभग 21,500 को हिट करने के कगार पर पहुंच गया था। अब इतनी उछाल के बाद हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी के 21,000 से 21,200 जोन में सपोर्ट देखने को मिल सकता है। बैंक और आईटी की तेजी आगे भी जारी रह सकती है।

मार्केट एक्सपर्ट कुनाल शाह का कहना है कि बैंक निफ़्टी बुल्स ने अपनी मजबूती बनाई रखी, जिससे सूचकांक 48000 के स्तर से आगे निकल गया। 47,500 पर मजबूत सपोर्ट के साथ बैंक निफ्टी में तेजी का ट्रेंड कायम है। इस समर्थन स्तर की ओर किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है। बैंक निफ्टी में हमें 50000 का स्तर जल्द ही देखने को मिल सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि 18 दिसंबर को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

DISCLAIMER

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। हमारी वेबसाइट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है।

read more

Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफी
सोमवार को खुलने जा रहा है Muthoot Microfin IPO, यह IPO आपको करेगा मालामाल, जानिए पूरी डिटेल्स
Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *