Share Market: विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत हुई है। बीजेपी की इस जबरदस्त जीत से शेयर बाजार में बहार आ सकती है, मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि सोमवार, 4 December को निफ्टी 300 अंक तक मजबूत हो सकता है।
Election results 2023
विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल साफ हो गए हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर ली है। इन तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार आने वाली है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह सेमीफाइनल मैच के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी के चेहरे पर इन तीनों राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत ने लोकसभा चुनाव की तस्वीर को भी बहुत हद तक साफ कर दिया है। बाजार का रिकॉर्ड पहले से हाई पर है, ऐसे में जब सोमवार, 4 December को बाजार खुलेगा तो इस रिजल्ट का किस तरह असर दिख सकता है, इसे समझने की कोशिश करते हैं।
Share Market :
भारतीय इक्विटी शेयर बाजार में दिसंबर और नई सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की है। निफ्टी 50 इंडेक्स 1 दिसंबर को ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। निवेशको ने उम्मीद से बेहतर जीडीपी डेटा का स्वागत किया है। ऑटो को छोड़कर सभी क्षेत्रों में खरीददारी करके निवेशको ने अपनी खुशी जताई है। कारोबार अंत में सेंसेक्स 492.75 अंक या 0.74% की तेजी लेकर 67,481.19 पर और निफ्टी 134.70 अंक और 0.87 प्रतिशत बढ़कर 20267.90 पर बंद हुआ है।
शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्सों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को यह मजबूती के साथ खुले थे। निफ्टी ने 15 सितंबर 2023 का 20,222.45 का अपना पिछला ऑल टाइम हाई पार कर लिया है। साप्ताहिक आधार पर देखे तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्सों में 2% की बढ़ोतरी हुई है।
एनटीपीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एम&एम और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। ऑटो को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर, मेटल ओर रियलिटी 1 से 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1% बढ़कर बंद हुआ है, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5% बढ़ा है।
4 December को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को जबरदस्ती तेजी के साथ बंद हुआ था। डाओ जॉन्स में लगभग 300 अंकों की मजबूती रही। FII की भारतीय शेयर बाजार में वापसी हो रही है। इस हफ्ते नेट आधार पर FII ने 16707 करोड़ रुपए की खरीदारी की है । चुनाव के नतीजों ने देश के पॉलिटिकल आउटलुक को साफ और मजबूत कर दिया है। वहीं q2 में जीडीपी ग्रोथ रेट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है। यह सभी फैक्टर बाजार में नई तेजी की को सपोर्ट करेंगे।
#ElectionResults
क्या कल 300 पॉइंट ऊपर खुलेगा बाजार ?#ShareMarket #PMModi pic.twitter.com/84sQrZSUSD— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 3, 2023
मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने का कहना है कि इस हफ्ते जब शेयर बाजार बंद हुआ तो ऐसा माना जा रहा था कि 1 या 2 राज्यों में ही बीजेपी की सरकार बन सकती है। हालांकि, 3 राज्यों में बहुमत के साथ भाजपा की जीत ने सबको चौंका दिया है। यह शेयर बाजार में जोश भरने वाला है। विधानसभा चुनाव के नतीजे ने लोकसभा चुनाव के तस्वीर को भी साफ कर दिया है। सोमवार को बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद है, इनका मानना है कि निफ्टी में 300 अंकों तक की तेजी रह सकती है।