WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sinclairs Hotels Dividend: डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय, इस दिन खरीदे शेयर

Sinclairs Hotels Dividend: दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंज्यूमर साइक्लिकल कंपनी सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी गई है।

Sinclairs Hotels Dividend

बहुत सी कंपनियां समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती रहती है। उन्ही में से एक कंपनी सिनक्लेयर्स होटल्स ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की 21 मई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने रिजल्ट्स और फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड कंपनी ने निवेशको को ₹1 प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड कर दी गई है।

Sinclairs Hotels Dividend Record Date

सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड कंपनी ₹1 की फेस वैल्यू के हिसाब से प्रति इक्विटी शेयर पर 50% का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई, 2024 तय की गई है। अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 10 जुलाई से पहले सिनक्लेयर्स होटल्स का शेयर खरीदना होगा।

Medicamen Organics IPO: दवाइयां बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sinclairs Hotels Dividend History

सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड कंपनी के पिछले साल के रिकार्ड देखें जाए तो यह कंपनी साल में एक बार डिविडेंड देती है। पिछले साल कंपनी ने 1.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 जुलाई 2023 थी और साल 2022 में 14 जुलाई को ₹1 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। इसके अलावा साल 2021 में कंपनी ने 18 जुलाई को 0.8 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।

Sinclairs Hotels Share Price

सिनक्लेयर्स होटल्स का शेयर आज 1.60 अंक या 1.40% की बढ़त के साथ 115.75 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक लो 100.55 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 137.95 रुपए रहा है।

Sinclairs Hotels Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

Sinclairs Hotels Ltd के बारे में

सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड कंपनी होटल और रिसॉर्ट की एक श्रृंखला चलता है। कंपनी के पास भारत में अलग-अलग जगह पर रिसॉर्ट है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment