WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

SIS Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा भाव से 30% तक का रिटर्न दे सकता है।

SIS News In hindi

SIS के तिमाही नतीजे अच्छे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को भरोसा है कि मीडिया टर्म में मांग बढ़ेगी,  और तिमाही में मिले ऑर्डर से सपोर्ट मिलेगा, इससे आगे मार्जिन में और सुधार की भी उम्मीद है।

SIS का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इसका मार्केट कैप 6,209 करोड़ रुपए हैं।

SIS Share Price Target (Is SIS Ltd a good Buy)

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने नतीजे के बाद SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने SIS के स्टॉक की के लिए 540 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 26 जुलाई को यह शेयर 1.75% की गिरावट के साथ 419.45 रुपए पर बंद हुआ है जिससे मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।

SIS Share Price

SIS का स्टॉक शुक्रवार को 6 अंक या 1.47% की गिरावट के साथ 419.75 पर बंद हुआ था। SIS का 52 वीक हाई 564 और 52 वीक लो‌ 393 रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में SIS ने 3130 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। जिसमें तिमाही-दर-तिमाही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि साल दर साल 5% की गिरावट आई है। तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITA तिमाही-दर-तिमाही 8% काटकर 137 करोड रुपए रहा है तिमाही के लिए नेट इनकम 64 करोड़ रुपए रही, जो मजबूत रिकवरी दर्शाता है।भारत में सिक्योरिटी सर्विसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

SIS Share Price History

SIS के स्टॉक में पिछले हफ्ते 2%, पिछले 1 महीने में 6%, 1 साल में 3% और पिछले 5 सालों में 2% की गिरावट देखने को मिली है।

What is the full Form Of SIS Share?

Security And Intelligent Services (SIS India)

Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

x

Leave a Comment