WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SL vs NEP: श्रीलंका बनाम नेपाल मैच का Live Score देखें यहां

SL vs NEP: श्रीलंका और नेपाल का t20 वर्ल्ड कप 2024 का 23वां मुकाबला 12 जून को सेंट्रल ब्राॅवर्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 5:00 शुरू होगा।

आज हम इस आर्टिकल में नेपाल बनाम श्रीलंका,Srilanka vs Nepal t20,Srilanka vs Nepal Prediction,Srilanka vs Nepal Head To Head ,SL vs NEP Pitch report,Srilanka vs Nepal Playing 11,Srilanka vs Nepal live score आदि के बारे में जानेंगे.  

Srilanka vs Nepal

नेपाल बनाम श्रीलंका का 23 वा मुकाबला बुधवार 12 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 5:00 बजे सेंट्रल ब्राॅवर्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। नेपाल और श्रीलंका का T20 वर्ल्ड कप मैच नेपाल में सुबह 5:15 बजे शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दीजिए आप यह मैच disney+ हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

Srilanka vs Nepal Prediction

रोहित पोंडेल की अगुवाई वाली नेपाल टीम मंगलवार 4 जून को टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप 2014 की शुरुआती मैच में नीदरलैंड से 6 विकेट से हार गई थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बल्लेबाजी के लिए नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई थी. पाउडेल में 35 रन बनाए थे और रांची में 18.4 ओवर में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया था.

श्रीलंका की बात की जाए तो ग्रुप ए में दो मैचो में हार का सामना किया है. हसरंगा की अगुवाई वाली टीम को प्रोटियाज  में 6 विकेट से हरा दिया था और इसके बाद डलास में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया था.

Srilanka vs Nepal Head To Head 

T20 वर्ल्ड कप में नेपाल पहली बार श्रीलंका के साथ खेलेगा।

SL vs NEP Pitch report

श्रीलंका और नेपाल का मैच सेंट्रल ब्राॅवर्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा का में खेला जाएगा। यहां पर अब तक कुल 18 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें से 11 डिफेंड करते हुए जीते गए हैं. इस स्टेडियम में चार मैचों में रन चेंज करने वाली टीम ने भी जित हिसिल की है। T20 फॉर्मेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है. वही इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 245 रन बना है.

Free Main t20 Match Kahan Dekhen: फ्री में t20 मैच मोबाइल पर कैसे देखें?

Srilanka vs Nepal Playing 11

श्रीलंकानेपाल
पथुम निसांकाकुशल भुर्तेल
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)आसिफ शेख (विकेटकीपर)
कामिन्दु मेंडिसअनिल साह
धनंजय डी सिल्वारोहित कुमार (कप्तान)
चरिथ असलंकाकुशाल मल्ला
वानिन्दु हसरंगा (कप्तान)दीपेंद्र सिंह ऐरी
एंजेलो मैथ्यूजसोमपाल कामी
दासून शनाकागुलशन झा
महेश थीक्षानाकरण केसी
मथीशा पथिरानासागर ढकाल
नुवान तुषाराअविनाश बोहरा

x

Leave a Comment