Som Distilleries Share Price: शराब बनाने वाली कंपनी Som Distilleries का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिस कारण इस कंपनी का शेयर लगातार गिरता जा रहा है और मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।
Som Distilleries
शराब बनाने वाली कंपनी Som Distilleries के लिए बुरी खबर सामने आई है। बच्चों से शराब बनवाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने इस कंपनी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने बाल मजदूरी मामले में सोम डिस्टिलरीज लिमिटेड कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बीते हफ्ते मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से शराब की भट्टी में काम कर रहे कुल 58 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया था। उसके बाद शेयर में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है।
Som Distilleries का शेयर क्यों गिर रहा है?
शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) के साथ मिलकर Som Distilleries पर कार्यवाही की। इसके बाद मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से शराब की भट्टी में काम कर रहे कुल 58 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया था। इन 58 बच्चों में 19 लड़कियां और 39 लड़के थे। नियोक्ता (जिसके लिए आप काम कर रहे हैं।) इन बच्चों को रोजाना स्कूल बस में भेजता था और उनसे प्रतिदिन 12 से 14 घंटे काम करवाता था।
HAL Dividend News: हेलीकॉप्टर बनाने का आर्डर मिलते ही कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
Som Distilleries & Breweries Ltd के बारे में
सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज लिमिटेड कंपनी शराब बनाने और बेचने का काम करती है। यह कंपनी व्हिस्की, जिन, वोदका, बीयर, रम, और ब्रांडी जैसे कई तरह के उत्पाद बनाती है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है।
Som Distilleries Share Price
सोम डिस्टिलरीज का शेयर आज 0.84% की गिरावट के साथ 115.90 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले दो दिनों से लगातार स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है बीते हफ्ते यह शेर 125 पर था और इस हफ्ते मंगलवार को जब मार्केट खुला तो इंट्राडे में यह शहर 16% तक टूटकर ₹105 तक पहुंच गया था हालांकि बाद में यह 117 रुपए पर आया।
Som Distilleries Share Price को रोज अपडेट किया जायेगा।
लाइसेंस रद्द कर देने की खबर आने पर इस कंपनी पर बुरा असर पड़ा। ऐसे में गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो स्टॉक में हाई वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.