Stock Market: शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिला। मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। तो ऐसे में जानिए kl Market kaisa rahega.
Stock Market
आज यानी कि मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी गिरकर 21,500 के आसपास बंद हुआ है। सभी प्रमुख इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 801.67 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 71,139.90 पर और निफ्टी 215.50 अंक के 0.99 प्रतिशत की गिरावट को के साथ 21,522.10 के लेवल पर बंद हुआ है।
30 जनवरी को यानी कि आज लगभग 1897 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं 1333 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 68 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मोटे शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5% गिरा, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स सपार्ट नोट पर बंद हुआ है। अलग-अलग सेक्टर की बात की जाए तो रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, FMCG , फार्मा और पावर में 0.5 से 1% की गिरावट देखने को मिली है।
निफ्टी में आज बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहे हैं। जबकि टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स और अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं।
read more
BLS E-Services IPO: पहले ही दिन 9.16 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 129-135 रुपए प्रति शेयर
Megatherm Induction IPO: 31 जनवरी तक खुला रहेगा SME IPO , पहले ही दिन निवेशकों को हुआ इतना मुनाफा..
Harshdeep Hortico IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, आज आ गया है एक और SME IPO
31 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर ने कहा है कि निफ्टी ने कल के संकेत के आधार पर लगाए गए अनुमान के अनुसार ही प्रदर्शन किया है। इसने आज एक डार्क क्लाउड कवर कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया जो स्पष्ट रूप से मंदी का संकेत है। 21,750 पर भारी रेजिस्टेंस रहा। इंडेक्स की गिरावट बढ़ गई और यह 215.50 अंकों की गिरावट के साथ 21,522.10 पर बंद हुआ। जबकि पीएसयू बैंकिंग का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण एनर्जी शेयर दबाव में रहे।
मिडकैप इंडेक्स पर बिकवाली का दबाव रहा, लेकिन उसने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, स्मॉल कैप सेगमेंट हरे निशान में बंद हुआ। आदित्य गग्गर का मानना है कि अधिकांश गिरावट इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर की संरचना के दाहिने शोल्डर के फॉर्मेशन से हुई है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,460 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है, जबकि 21,680 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूप डे का कहना है कि निफ्टी में मंदी के रुझान के साथ पूरे दिन वो वोलैटिलिटी देखने को मिली। डेली चार्ट ब्लैक क्लाउड के फॉर्मेशन का संकेत मिला है, जो निकट अवधि में मंदी का संकेत है। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है। इस स्तर से नीचे जन पर बाजार में और करेक्शन आ सकता है। इसके विपरीत 21,500 से ऊपर जाने पर तेजी बढ़ सकती है।