Stock Market: शेयर बाजार में बजट से पहले जबरदस्त जोश देखने को मिला। मार्केट के प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। संसद का बजट सत्र आज शुरू हो गया है। कल निर्मला सीतारमण जी बजट पेश करेंगे। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.
Stock Market
संसद का बजट स्तर आज से शुरू हो गया है। आज पहला दिन था, संसद के बजट शुरू होने से पहले ही शेयर बाजार में काफी जोश देखने को मिला। आज मार्केट के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आज देश के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी ने बजट पेश किए हैं। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बजट पेश करेंगे, तो ऐसे में kl share Market kaisa rahega. वित्त मंत्री कल यानी की 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे, बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी या 1 February ko Market kaisa rahega. इसे लेकर निवेशको में चिंता बनी हुई है। बजट वाले दिन शेयर बाजार में तेजी आएगी या गिरावट रहेगी।
भारत में अंतिम बजट और युएस फेड के दरों पर आने वाले फैसले से पहले 31 जनवरी को उतार चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 612.21 अंक या 0.86% की बढ़त के साथ 71,752.11 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात की जाए तो आज 203.60 अंक या 0.95% की तेजी के साथ 21,725.70 के लेवल पर बंद हुआ है। आज लगभग 2113 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं 1137 में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5% और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई।
read more
Gabriel Pet Straps IPO: आज से खुल गया है ये SME IPO, प्राइस बैंड,जीएमपी सहित पूरी जानकारी…
BLS E-Services IPO: पहले ही दिन 9.16 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 129-135 रुपए प्रति शेयर
डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, डिवाइस लैब्स और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एलएंडटी, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, बीपीसीएल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। कैपिटल गुड्स को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टरोल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक, हेल्थ केयर, पावर, मेटल और रियलिटी प्रत्येक में 1 से 2% की बढ़त देखने को मिली है।
1 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है की अंतरिम बजट से पहले भारतीय बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है। हालांकि शेयर बाजार को बजट से उम्मीदें कम है। टैक्स वसूली में उछाल के चलते राजकोषीय घाटे के कम रहने की उम्मीद है। बाजार एक झूले की तरह काफी ऊपर नीचे हो रहा है। इसमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अब तक प्रभावित रही है।
फार्मा सेक्टर अच्छे नतीजे के दम पर तेजी में है। FOMC बैठक से पहले ग्लोबल बाजार के संकेत मिले-जुले हैं और अमेरिका में 10 साल की बाॅन्ड यील्ड में मामूली गिरावट आई है। अमेरिका में दर में तत्काल कटौती संभव दिख रही है। लेकिन दरों में कटौती पर मिलने वाले संकेत बाजार की वोलैटिलिटी पर लगाम लगा सकते हैं।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि बाजार ने दिन की शुरुआत कमजोरी के साथ की, लेकिन 21,460 के स्तर के सपोर्ट लेकर इसने फिर से तेजी पकड़ी। बैंकिंग और फार्मा शेयर में तेज उछाल ने निफ्टी को तगड़ा सपोर्ट दिया। अंत में निफ्टी 203.7 अंकों की बढ़त के साथ 21,725.70 पर बंद हुआ है।
निफ्टी ने एक पियर्सिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है जो तेजी का संकेत है। यह एक इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के दाहिने सोल्डर का फार्मेशन कर रहा है। 21,850 से ऊपर एक मजबूत कदम को एक पैटर्न ब्रेकआउट माना जाएगा और स्थिति में निफ्टी 22,470 की ओर जा सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 21,615 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 21,820 पर तत्काल रेजिस्टेंस है।
रिलीगेयर ब्रोकिंग अजीत मिश्रा ने कहा है कि बाजार के पिछले दिनों की चाल देखने से पता लगता है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। ऐसा लगता है कि मौजूदा स्थिति आगे भी जारी रह सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सही स्टॉक चुनने पर फोकस करना चाहिए और दोनों तरफ पोजीशन बनाए रखनी चाहिए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि पिछले कारोबारी सत्र में बने ब्लैक क्लाउड कवर के बाद निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक पियर्सिंग लाइन पैटर्न बनाया है। यह बाजार में वोलैटिलिटी रहने का संकेत है। ऐसे में बजट वाले दिन 1 फरवरी को बाजार में भारी उठा पटक देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट है। वहीं अगर निफ्टी 21,750 के ऊपर जाकर मजबूती दिखता है तो फिर इसमें 22,100 और उसके आगे की रैली देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।