Stock market : आज निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज 10 जनवरी को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ हैं। अब हम जानेंगे कि kl share Market kaisa rahega.
Stock market
अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कल बाजार की चाल कैसी रहेगी। भारतीय बाजार आज 10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बढत के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,657.71 पर और निफ्टी 73.90 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 21618.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1772 शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं 1695 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कोचिंग शिपयार्ड, ओलेट्रा ग्रीनटेक, येस बैंक, जी एंटरटेनमेंट और टीवी 18 ब्रॉडकास्ट आज NSE पर सबसे ज्यादा सक्रिय शेयरों में से रहे हैं। सिल्पा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अदानी पोर्ट्स, निफ्टी के टॉप गाने रहे हैं। जबकि ओएनजीसी, डीविस लैब्स , बीपीसीएल, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन निफ्टी के टॉप लूज रहे हैं।
read more
Shree Marutinandan Tubes IPO: 12 तारीख को आ रहा है एक और SME IPO, प्राइस बैंड 143 रुपए प्रति शेयर
12th Fail Movie free Download: 12th fail फिल्म फ्री में देखने के लिए बस करें ये काम | 12th fail movie free me kaise dekhe
11 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज निफ्टी ज्यादातर समय 21740 और 21560 के दायरे में रहा और कारोबार के अंत में दिग्गज शेयरों में अचानक तेजी देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टर के प्रदर्शन को देखा जाए तो मीडिया 3.4% की बढ़त के साथ कारोबार के अंत में दिन का टॉप परफॉर्मर रहा। जबकि एफएमसीजी सेक्टर पर दबाव देखने को मिला। मेटल और आईटी शेयर में भी खरीदारी का दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के लिए 21430 से 21470 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। वहीं इसके लिए 21725 से 21750 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है।
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी में आज काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसमें ऊपर नीचे दोनों तरफ बहुत उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, बुल्स अपने सपोर्ट जॉन का बचाव करने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में निफ्टी करीब 74 अंक ऊपर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट से पता चलता है कि निफ्टी ने 21500 से 2 460 के सपोर्ट जॉन को बनाए रखा है। यहां इसके फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल और 20 डे मूविंग एवरेज के रूप में अहम सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी में आज गिरावट के साथ शुरुआत देखने को मिली थी। हालांकि इसमें भी बिकवाली का बहुत दबाव नहीं था। वास्तव में इसमें 46900 से 47000 के सपोर्ट जॉन से खरीदारी देखी गई और यह हरे निशान में बंद हुआ। हमें उम्मीद है कि बैंक निफ्टी में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ इसके लिए पहले रेजिस्टेंस 47550 से 47680 पर दिख रहा है। जबकि 47100 से 47000 के जोन में इसके लिए पहले सपोर्ट नजर आ रहा है।
(भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)