Stock Market: यह कारोबारी हफ्ता काफी छोटा रहा। इस हफ्ते केवल तीन दिन ही कारोबार हुआ। आज जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी रही। आज यानी की 25 जनवरी को बाजार लाल निशान में बंद हुआ। तो ऐसे में अब हम जान लेते हैं कि 29 january ko market kaisa rahega.
Stock Market
बजट से पहले बाजार में नकारात्मक रुझान के साथ काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशकों ने एक्सपायरी वाले दिन मुनाफावसूली की है। घरेलू इक्विटी बाजार से विदेशी फंड की लगातार निकासी से पिछले एक हफ्ते से सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा। FII ने जनवरी में अब तक 33000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की है।
शेयर बाजार का यह कारोबारी हफ्ता बहुत छोटा रहा। इसमें केवल तीन दिन ही ट्रेडिंग हुई और आगे अब तीन दिन की छुट्टी के बाद बाजार कैसा रहेगा? आइए जानते हैं। आज जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली। 25 जनवरी यानी कि आज सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, मेटल, इंफ्रा, इंडेक्स में रही। आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। वहीं एनर्जी,PSE और रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 360 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 70,701 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 101 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 21,353 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 216 अंक गिरकर 44,866 पर बंद हुआ है। मिड कैप 215 अंक गिरकर 47,209 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली रही है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना बदलाव के 83.12 के लेवल पर बंद हुआ। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.
read more
Share Market: क्या 26 जनवरी को शेयर बाजार बंद है? या रहेगा खुला? आइए जानते हैं
Mavji Maharaj: 237 साल पहले मावजी महाराज ने की नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी , जो आज भी सच साबित हो रही है
29 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा है कि बजट से पहले बाजार में नकारात्मक रुझान के साथ काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशकों ने एक्सपायरी वाले दिन मुनाफावसूली की है। घरेलू इक्विटी बाजार से विदेशी फंड की लगातार निकासी से पिछले एक हफ्ते से सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर दिखाई दे रहा है। एफआआई ने जनवरी में अब तक 33,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की है। तीसरी तिमाही के अब तक मिले-जुले नतीजों, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी निवेशकों को निकट अवधि की संभावनाओं को लेकर परेशान कर रही है।
टेक्निकल नजरिए से देखा जाए तो निफ्टी के लिए 21,400 अंक पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। कमजोरी के संकेतों को देखते हुए लगता है की निफ्टी अंततः 21,100 और 21000 तक नीचे जा सकता है। अगर यह 21000 के स्तर को भी तोड़ देता है तो हमें इससे 20900 और 20500 के स्तर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्तमान ट्रेंड में कोई भी बदलाव तभी होगा जब निफ्टी 21500 अंक को पार कर जाएगा।
रेलवे ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि बैंकिंग शेयरों पर दिख रहा मौजूदा दबाव काफी हद तक भावनाओं पर असर डाल रहा है। हालांकि दूसरे सेक्टरों के चुनिंदा शेयरों में आई गिरावट ने अभी तक नुकसान को सीमित रखा है। यह विरोधाभाषी ट्रेड बाजार में कंसोलिडेशन होने के संकेत दे रहा है। ऐसे में जब तक बाजार की दिशा साफ ना हो तब तक ट्रेडर्स को स्टॉक का चयन और ट्रेड मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्र रखना चाहिए।
Disclaimer
Bharat Times पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।