Sunlite Recycling Industries IPO: तांबे को रिसाइकल कर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाने वाले कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त से खुल रहा है और 14 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Sunlite Recycling IPO GMP, Sunlite Recycling IPO Date,Sunlite Recycling IPO Price,Sunlite Recycling IPO Allotment,Sunlite Recycling IPO listing आदि के बारे में जानेंगे।
Sunlite Recycling Industries Ltd के बारे में
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह कंपनी विद्युत उत्पादन, वितरण और इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों के लिए तांबे के स्क्रेप को रिसाइकल करके तांबे की छड़ें और तार, तांबे के अर्थिंग तार, तांबे की अर्थिंग स्ट्रिप्स, तांबे के कंडक्टर, तांबे के तार की छड़ी आदि बनाती है।
अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कर के बात लाभ में 58.19% की वृद्धि हुई है।
सनलाइट आईपीओ का उद्देश्य
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नए केंद्र और मशीनरी की स्थापना के लिए करेगी और कंपनी कुछ फंड का उपयोग बकाया उधर को चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स
Sunlite Recycling Industries IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹20 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 19% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।
Sunlite Recycling Industries IPO Review
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार 12 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 14 अगस्त, 2022 तक निवेश कर सकते हैं। सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के लिए 30.24 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 28.8 लाख नए शेयर जारी करेगी।
IPO Open Date | सोमवार 12 अगस्त 2024 |
IPO Close Date | बुधवार 14 अगस्त 2024 |
Price Band | ₹100 से ₹105 प्रति शेयर |
Lot Size | 1200 शेयर |
Fresh Issue | 2,880,000 शेयर |
Basis of Allotment | शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 |
Listing Date | मंगलवार 20 अगस्त 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Issue Type | Book Built Issue IPO |
Listing At | NSE, SME |
Sunlite Recycling Industries IPO Price
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100-105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Sunlite Recycling Industries IPO Allotment
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 16 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा, उन्हें सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत
Sunlite Recycling Industries IPO listing
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को होगी। सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ ने 9 अगस्त, 2024 को एंकर निवेशकों से 8.58 करोड़ रुपए जुटाए है। नितिन कुमार हेड़ा, प्रहादराय रामदयाल हेड़ा और खुशबू मनीष कुमार हेड़ा कंपनी के प्रमोटर है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।
Leave a Reply