WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

Swaraj Engines Share Price: स्वराज इंजन का शेयर आने वाले समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि पैसे लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए हम जानते हैं।

Swaraj Engines News In hindi

करोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक आने वाले समय में शानदार रिटर्न दे सकता है।

स्वराज इंजन के फंडामेंटल काफी मजबूत है। डिविडेंड यील्ड 3.25% है । कंपनी की सेल्स के ग्रोथ 13-14% है। और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी खासी है। कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का पेश किया था। कंपनी की मार्केट कैप 3600 करोड रुपए है।

Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

Swaraj Engines Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि मौजूदा समय में ऑटो इंजीनियरिंग स्टॉक में दमदार एक्शन है। कंपनी के फंडामेंटल काफी शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक के लिए 3450 का पहला और 3490 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swaraj Engines Share Price

स्वराज इंजन का स्टॉक कल 1% की बढ़त के साथ 3147.60 रुपए पर बंद हुआ है। स्वराज इंजन का 52 वीक हाई ₹3100 और 52 वीक लो 1918 रुपए रहा है।

Swaraj Engines Share Price History

स्वराज इंजन के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक हफ्ते में 5% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 11% और 1 साल में 55% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्वराज इंजन ने 194% का रिटर्न दिया है।

Swaraj Engines Ltd के बारे में

स्वराज इंजन लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई थी। यह कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन को इंजन की आपूर्ति करने की व्यवसाय में लगी हुई है। यह कंपनी स्वराज ट्रैक्टर में डीजल इंजन फिट करने का कार्य करती है‌।

Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

x

1 thought on “Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस”

  1. Every time I visit your website, I’m greeted with thought-provoking content and impeccable writing. You truly have a gift for articulating complex ideas in a clear and engaging manner.

    Reply

Leave a Comment