Tag: Deepak Chemtex IPO Details hindi

  • 29 नवंबर से खुल रहा है Deepak Chemtex IPO, जाने पूरी डिटेल्स

    29 नवंबर से खुल रहा है Deepak Chemtex IPO, जाने पूरी डिटेल्स

    Deepak Chemtex IPO: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक अक्सर नई कंपनियों के आईपीओ का इंतजार करते रहते हैं ताकि वह आने वाली नई कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके। अगर आप भी किसी नई कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको बता दे की 29 नवंबर से Deepak Chemtex का IPO आ रहा है जिसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

    Deepak Chemtex IPO Details:

    Deepak Chemtex का IPO सदस्यता के लिए 29 नवंबर, 2023 को खुलेगा और 1 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा। दीपक केमटेक्स लिमिटेड 28.8 लाख शेयर जारी करेगी और यह शेयर एसएमई आईपीओ के जरिए बाजार में लिस्ट होंगे।

    Company Name Deepak Chemtex limited
    IPO Open Date बुधवार, 29 नवंबर, 2023
    IPO Close Date  शुकवार,1 दिसंबर, 2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 76 रुपए से 80 रूपए प्रति शेयर
    Lot Size 1600 शेयर
    Listing Date सोमवार,11 दिसंबर,2023 

     

     

     

     

     

    Deepak Chemtex IPO Price Band:

    दीपक केमटेक्स ने आईपीओ के लिए 76 रुपए से 80 रूपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर दीपक केमटेक्स सोमवार 11, दिसंबर को लिस्ट हो सकती है। 6 दिसंबर, बुधवार तक आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट दे दिया जाएगा।

    Deepak Chemtex IPO Lot Size:

    अगर आप भी दीपक केमटेक्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक लोट या 1600 शेयरों के लिए कम से कम 1.28 लाख रुपए का निवेश करना होगा। Deepak Chemtex IPO का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। HNI के लिए न्यूनतम लोट साइज 2 लोट है, जिसकी राशि 256,000 है।

    Read More 

    IND vs AUS भारत जीता तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आस्ट्रेलिया को हराया तो बिना खेले हारेगा पाकिस्तान
    7 कम्पनी ने किया Bonus Share,Share Split और Dividend अनाउंस

    Deepak Chemtex IPO Listing:

    अगर अब हम दीपक केमटेक्स आईपीओ की लिस्टिंग की बात करें तो यह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर 11 दिसंबर दिन सोमवार को लिस्ट हो सकती है।

    सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए जमा कराए गए दस्तावेज के मुताबिक दीपक केमटेक्स आईपीओ इश्यू का 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है, 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है, जबकि 15% नयी कैटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है।

    Deepak Chemtex Limited के बारे में

    दीपक केमटेक्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड होने जा रही है। इस कंपनी की स्थापना 1997 में हुई थी। दीपक कमटेक्स प्राइवेट लिमिटेड रत्नागिरी जिले के परशुराम इंडस्ट्रियल एरिया के लोटे में स्थित है। दीपक केमटेक्स लिमिटेड खाद्य, औषधि, सौंदर्य प्रसाधन, सफाई यौगिकों, कृषि और अन्य उद्योगों में अनुप्रयोगों के लिए कलरेंट के निर्माण का व्यवसाय करती है।

    दीपक कैंप टेक्स प्राइवेट लिमिटेड इंजेक्ट उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले नमक मुक्त रंगो, तालाबों, जिलों, स्विमिंग पूलों आदि में उपयोग किए जाने वाले तालाब रंगों और कार धोने के उत्पादों, पोर्टेबल स्वच्छता क्लीनर, डिटर्जेंट और साबुन, ईंधन, तेल और स्नेहक, धुआं में उपयोग किए जाने वाले अन्य रंगों का भी निर्माण करती है। इसके साथ ही बीज उपचार, फसल, सुरक्षा, उर्वरक संकेतक पुष्प तरंग आदि का भी निर्माण करती है।

    दीपक केमटेक्स की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 1200 मेट्रिक टन है। दीपक केमटेक्स की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ग्लास लाइन रिएक्टर्स और स्टेनलेस स्टील इक्विपमेंट का यूज किया जाता है और अमेरिकी एवं यूरोपीय यूनियन के ग्राहकों से नियमित रूप से ऑडिट करवाया जाता है।

    निष्कर्ष

    इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि दीपक केमटेक्स लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। दीपक केमटेक्स का आईपीओ 29 नवंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 1 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा।

    Read More

    अमेरिका ने लगाया भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS पर 1751 करोड़ का जुर्माना
    IND vs AUS 1st T20 LIVE SCORE: भारत की शानदार जीत
    North Korea: उत्तर कोरिया ने पूरी दुनिया के लिए बढ़ाई चिंता, अंतरिक्ष में भेजा जासूसी सैटेलाइट