Tag: Emcure Pharma IPO GMP in hindi

  • Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ

    Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ

    Emcure Pharma IPO: महाराष्ट्र की फार्मास्यूटिकल कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और 1.14 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Emcure Pharma IPO Review

    बैन कैपिटल समर्थित फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ अगले हफ़्ते आ रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 5 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    एंकर निवेशक एमक्योर आईपीओ में 2 जुलाई को बोली लगा सकते हैं। एमक्योर आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1.14 करोड शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है।

    सेबी ने 10 जुन को एमक्योर आईपीओ पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले ऑब्जरवेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है। एमक्योर फार्मा ने 9 दिसंबर 2023 में सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे।

    Emcure Pharma IPO Price

    एमक्योर फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 960 रुपए से 1008 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट  साइज 14 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14112 रुपए का निवेश करना होगा।

    Emcure Pharma IPO Listing

    एमक्योर फार्मा आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 8 जुलाई,2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 को रिफंड कर दिया जाएगा। एमक्योर फार्मा आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई 2024 को होगी।

    Emcure Pharma IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एमक्योर फार्मा आईपीओ की जीएमपी ₹285 है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 28% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 1293 रुपए पर हो सकती है।

    Emcure Pharma IPO का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा के संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। सतीश मेहता और सुनील मेहता कंपनी के प्रमोटर हैं।

    IRFC Share Price Target: आई आरएफसी शेयर का भविष्य लक्ष्य क्या है?

    Emcure Pharma Ltd के बारे में

    एमक्योर फार्मा लिमिटेड की शुरुआत 1981 में हुई थी. यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो की चिकित्सा क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और ग्लोबल मार्केटिंग में लगी हुई है. एमक्योर फार्मास्यूटिकल कि भारत में 13 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जो दवा और बायो फार्मास्यूटिकल उत्पादों का उत्पादन करती है जिनमें गोलियां, तरल पदार्थ ,इंजेक्शन और जटिल सामग्री शामिल है. 

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग बकाया उधार चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.