Tag: finances

  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 August ko Market band hai kya: भारत में सभी बड़े-बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद है या नहीं ? (19 August Market Open Or Close) भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं आई जानते हैं।

    Stock Market News Today

    19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। भारत में लगभग सभी बड़े त्योहार पर शेयर बाजार बंद रहता है। क्या रक्षाबंधन को भी शेयर बाजार बंद रहेगा? भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? इसके बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

    19 August ko Market band hai kya

    रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। बीएससी और एनएसई दोनों खुले रहेंगे और आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार के अलावा केवल एक ही छुट्टी थी जो की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर थी।

    तो आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि 19 अगस्त को शेयर बाजार खुला रहेगा तो आप यह भी सकते हैं कि 19 अगस्त को बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

    क्या 19 अगस्त को बाजार खुला है एनएसई?

    जी हां, 19 अगस्त, सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों खुले रहेंगे।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    क्या कल शेयर बाजार बंद है?

    जी नहीं, कल कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन के इस भाई बहन के त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।