Tag: Jp Power Share Price Target २०२५

  • JP Power Share Price: देखें जेपी पावर शेयर का भविष्य क्या है? जेपी पावर का टारगेट प्राइस क्या है?

    JP Power Share Price: देखें जेपी पावर शेयर का भविष्य क्या है? जेपी पावर का टारगेट प्राइस क्या है?

    JP Power Share Price: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में जेपी पावर ने 809% का शानदार रिटर्न दिया है। अब मार्केट एक्सपर्ट ने जेपी पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और कहा है कि यह कमाई करने का अच्छा मौका है।

    JP Power News in Hindi

    जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ महीनों से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब यह शेयर 18.64 रुपए पर है। मार्केट एक्सपर्ट में जेपी पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस भी बताया है।

    Jp Power Share Price Target (2025 में जेपी पावर का टारगेट प्राइस क्या है?)

     

    जेपी पावर के स्टॉक में पिछले 1 महीने में 5% की गिरावट देखी गई है और अब स्टॉक में निवेश करने का मौका आ गया है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेपी पावर स्टॉक के लिए पहला ₹40 और दूसरा 45 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    Tata Motors Share Price Target: 5 साल में 500% का रिटर्न, बजट से पहले देखने को मिल सकती है तेजी

    JP Power Share Price

    जेपी पावर का शेयर मंगलवार 16 जुलाई को 0.15 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 18.64 पर बंद हुआ था। जेपी पावर का 52 वीक हाई ₹24 और 52 वीक लो ₹5 रहा है।

    JP Power Share Price History

    जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर ने 1 साल में 208% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में शेयर ने 221.38% 5 साल में 809 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 4% और पिछले महीने लगभग 6% की गिरावट देखी गई है।

    Tata Steel Share Price Target: क्या भविष्य में रिटर्न देगा टाटा स्टील? देखें टारगेट प्राइस

    JP Power के बारे में 

    जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की स्थापना 21 दिसंबर, 1994 को हुई थी और यह एक भारतीय बिजली कंपनी है। जेपी पावर भारत में बिजली परियोजनाओं की योजना बनाने, विकसित करने, लागू करने और चलने का काम करती है। यह जेपी ग्रुप के कंपनी है, जो सिविल इंजीनियर और निर्माण, सीमेंट, बिजली, रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्र में काम करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।