PCBL Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने आपके बजट में एक और सस्ता शेयर चुना है। मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बजट से पहले PCBL के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। इनका कहना है कि आपको इस स्टॉक को 12 से 18 महीने के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखना होगा।
PCBL News in Hindi
23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे और सभी निवेशकों की नजरे बजट पर टिकी हुई है। इसी बीच निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं। बाजार के इस उठापटक में कई शेयर निवेशकों के लिए आकर्षक नजर आ रहे है। यह शेयर अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं। और आगे अच्छा रिटर्न देंगे।
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आपके बजट में सस्ता शेयर चुना है। उन्होंने बजट से पहले PCBL के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है और स्टॉक को 12 से 18 महीनों के टारगेट के साथ अपनी पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।
PCBL Share Price Target
अनिल सिंघवी ने आपके लिए एक सस्ता शेयर चुना है। जो अगले बजट तक शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को खरीदने के लिए 350 और 450 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। और कहा है कि इस शेयर को आपने 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखना होगा।
PCBL Share Price
PCBL का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 275 रुपए पर कारोबार कर रहा है। PCBL का 52 वीक हाई 343 रुपए और 52 वीक लो 151 रुपए रहा है। PCBL Share Price को यहां रोज अपडेट किया जाएगा।
Grasim Industries Share Price: 2 से 3 दिन में ये स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न, देखे टारगेट प्राइस
PCBL Share Price History
PCBL के शेयर ने पिछले हफ्ते 6% का रिटर्न दिया है। PCBL ने एक महीने में 11%, 1 साल में 65%, 3 साल में 129% और 5 साल में 398% का शानदार रिटर्न दिया है।
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि टायर की डिमांड जबरदस्त है। टायर बनाने में कार्बन ब्लैक की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है।, कंपनी की तरफ से जो कैपेक्स किए गए हैं उससे ग्रोथ को मजबूती मिलने की संभावना है। यह शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। 12 के पीई मल्टीपल पर है। इस शेयर पर हर 10% की गिरावट पर SIP करनी है।
PCBL Ltd के बारे में
PCBL लिमिटेड की स्थापना साल 1960 में हुई थी। यह संजीव गोयंका ग्रुप की कंपनी है। यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी है। PCBL के चार संयंत्र दुर्गापुर, पालेज, मुंद्रा और कोच्चि में स्थित है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को आपको आराम से खरीदना है। हड़बड़ी नहीं करनी है। आज ही खरीदना जरूरी नहीं है। जब अच्छी गिरावट आए तब आप इसे खरीद सकते हैं, क्योंकि इसका टारगेट प्राइस 12 से 18 महीनों के लिए बताया गया है।
Greaves Cotton Share Price Target: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक,होगा जबरदस्त मुनाफा
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.