Tag: Rajputana Industries IPO

  • Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीटी 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Rajputana Industries IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Rajputana Industries IPO 

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 23.88 करोड रुपए जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ में 62.85 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। राजपूताना इंडस्ट्रीज के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Rajputana Industries IPO Price

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। Rajputana Industries IPO एक SME आईपीओ है।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ ने 29 जुलाई, 2024 को एंकर निवेश को से 6.12 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Rajputana Industries IPO Lot Size

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है , जिसके लिए उन्हें 228,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Rajputana Industries IPO Allotment

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को आलाॅट किए जाएंगे और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर होलानी कंसल्टेंट्स है।

    Rajputana Industries IPO Listing

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Rajputana Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹43 पर है, यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 113% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 81 रुपए पर हो सकती है।

    Rajputana Industries Ltd के बारे में

    राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। यह कंपनी स्क्रैप धातु से तांबा, अल्युमिनियम, पीतल और विभिन्न मिश्र धातुओं में अलौह धातु उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनती है। कंपनी खुले बाजारों से खरीदे गए स्क्रैप मेटल से अल्युमिनियम, कॉपर या पीतल आदि धातु के मिश्रण बनाती है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर ले।