Tag: Shahrukh Khan ipl income

  • Shah Rukh Khan IPL Income: जानिए IPL से होने वाली इनकम का राज

    Shah Rukh Khan IPL Income: जानिए IPL से होने वाली इनकम का राज

    Shah Rukh Khan IPL Income: शाहरुख खान बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार हैं। उनकी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं और वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध हैं। लेकिन उनका राज फिल्मों से ही नहीं है, उनका बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है। उनकी क्रिकेट टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), भी IPL में खेलती है और उनसे भी बड़े पैसे कमाए जाते हैं।

    IPL का नया सीजन शुरू हो गया है। कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत हासिल की। सभी की नज़रें किंग खान की टीम KKR पर थी। लेकिन आप यह भी जान सकते हैं कि IPL (IPL) से शाहरुख खान की टीम सालाना कितना कमाती है। आइए से देखें कि KKR के जरिए शाहरुख खान कैसे करोड़ों रुपये कमाते हैं:

    1. फ्रेंचाइज़ी शुल्क का शेयर का हिस्सा

    हर साल, हर IPL टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक तय फ्रेंचाइज़ी शुल्क का भुगतान करना होता है। अनुमानों के अनुसार, 2023 में KKR ने ₹150 करोड़ का फ्रेंचाइज़ी शुल्क दिया था। चूंकि शाहरुख खान KKR के सबसे बड़े शेयरधारक हैं (लगभग 55% हिस्सेदारी बताई जाती है), तो इस फीस का एक बड़ा हिस्सा, लगभग ₹82.5 करोड़, उनकी जेब में जाता है।

    2. केंद्रीय राजस्व पूल से मोटी कमाई

    BCCI IPL के केंद्रीय प्रसारण अधिकारों और प्रायोजकों से भारी राजस्व इकट्ठा करता है। इस राजस्व को फिर सभी IPL टीमों के बीच समान रूप से बांटा जाता है। इससे KKR को अपनी परफॉर्मेंस या खुद की स्पॉन्सरशिप डील से अलग, एक अच्छी खासी कमाई हो जाती है। 2023 के सीजन में, अगर केंद्रीय राजस्व पूल से प्रत्येक टीम को ₹100 करोड़ से अधिक की राशि मिली थी, तो KKR को लगभग इतनी ही रकम मिली होगी।

    3. मैच डे की कमाई में मोटा हिस्सा

    खासकर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री से KKR को काफी फायदा होता है। अक्सर ये मैच जल्दी बिक जाते हैं, जिससे मोटी कमाई होती है। इस कमाई में शाहरुख खान को उनकी मालिकाना हक के हिसाब से हिस्सा मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर एक मैच से होने वाली कमाई ₹20 करोड़ है, तो शाहरुख खान को लगभग ₹11 करोड़ मिल सकते हैं।

    4. जीत का बोनस भी शामिल

    हालांकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीधे तौर पर होने वाली कमाई के बारे में सार्वजनिक जानकारी नहीं है, लेकिन टूर्नामेंट जीतने पर मिलने वाली इनाम राशि भी कमाई का एक जरिया है। IPL जीतने वाली टीम को ₹20 करोड़ की राशि मिलती है, जिसका एक हिस्सा शाहरुख खान को जाता है।

    5. ब्रांड एंडोर्समेंट का फायदा

    KKR की अपार लोकप्रियता का फायदा बड़े ब्रांड उठाते हैं और टीम के साथ स्पॉन्सरशिप डील करते हैं। ये डील काफी फायदेमंद हो सकती हैं, जिससे KKR को अच्छी खासी कमाई होती है और शाहरुख खान को भी एक बड़ा हिस्सा मिलता है।

    6. अन्य कमाई के स्रोत

    स्टेडियम नामकरण अधिकार, मर्चेंडाइज बेचना और लाइसेंसिंग डील से होने वाली कमाई में भी शाहरुख खान को उनकी हिस्सेदारी के मुताबिक हिस्सा मिलता है।

    KKR IPL Income

    IPL का तूफान चल रहा है और हर टीम कमाई का दांव लगा रही है। टीवी प्रसारण और BCCI प्रायोजकों से हर टीम को मोटी रकम मिलती है। शाहरुख खान, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं, उनकी टीम भी IPL से अच्छी खासी कमाई करती है।

    ब्रांड डील, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, BCCI इवेंट रेवेन्यू और प्राइज मनी – इन सब मिलाकर KKR की झोली हर साल अच्छी भरती है। लेकिन ये रकम कितनी है, ये अभी तक राज़ ही बना हुआ है।

    मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि KKR हर साल शाहरुख खान को 250-270 करोड़ रुपये की कमाई करवाती है। लेकिन ये चमक-धमक इतनी आसानी से नहीं आती। खिलाड़ियों की खरीददारी और उनकी मैनेजमेंट पर भी करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं।

    Shah Rukh Khan IPL Income

    शाहरुख खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक हैं। टीम की कमाई का 55% हिस्सा उनका होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KKR हर साल 250-270 करोड़ रुपये की कमाई करती है। इसका मतलब है कि शाहरुख खान को KKR से हर साल 137-148.5 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा, अगर KKR आईपीएल जीतती है, तो शाहरुख खान को प्राइज मनी का भी हिस्सा मिलता है। 2023 में KKR ने आईपीएल जीता था, और टीम को 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी। इस प्रकार, शाहरुख खान की आईपीएल से सालाना कमाई 150 करोड़ रुपये से अधिक होती है।

    Shah Rukh Khan और Juhi Chawla हैं KKR के मालिक

    IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी, और उसी साल शाहरुख खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान संभाली थी। फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यह टीम 75.09 मिलियन डॉलर (यानी 570 करोड़ रुपये से भी अधिक) में खरीदी थी।

    यह फैसला शानदार साबित हुआ। KKR आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बनकर उभरी। पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।