Tag: Thaai Casting IPO Hindi

  • Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

    Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

    Thaai Casting IPO: थाई कास्टिंग आईपीओ 47.20 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ 15 फरवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। Thaai Casting limited IPO एक SME IPO हैं।

    Thaai Casting IPO in Hindi

    अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि एक और कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। इस कंपनी का नाम है थाई कास्टिंग लिमिटेड। ऑटोमोटिव सहायक कंपनी थाई कास्टिंग का आईपीओ गुरुवार,15 फरवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। थाई कास्टिंग आईपीओ के जरिए कंपनी 47.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह इशू पूरी तरह से 61.3 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

    प्राइस बैंड और लाॅट साइज

    Thaai Casting IPO का प्राइस बैंड ₹73 से ₹77 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 16000 शेयर का है। और निवेशक उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को कम से कम 123,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 246,400 रुपए है।

    Thaai Casting IPO Allotment

    थाई कास्टिंग आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा । थाई कास्टिंग आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 13.35 करोड़ रुपए जुटाए है। थाई कास्टिंग आईपीओ में एंकर निवेशक 14 फरवरी, 2024 को बोली लगा सकते हैं।

    Thaai Casting IPO Listing

    थाई कास्टिंग आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को तय की गई है।

    GYR Capital Advisors Private Limited थाई कास्टिंग आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। थाई कास्टिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग और कमोडिटी मंडी है।

    read more

    Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा

    Thaai Casting IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार थाई कास्टिंग आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹20 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 25.97% का मुनाफा हो सकता है। जीएमपी (GMP) के हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 97 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर(permoters of company)

    श्रीरामूलू आनंदन, आनंदन शेवानी और चिनराज वेंकटेंशन कंपनी के प्रमोटर है। थाई कास्टिंग आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री नहीं होगी। कुल ऑफर में क्यूआईबी (QIB) निवेशकों के लिए 50% हिस्सा, खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा और एचएनआई के लिए 15% हिस्सा आरक्षित किया गया है।

    Thaai Casting limited के बारे में

    थाई कास्टिंग लिमिटेड की स्थापना जून 2010 में हुई थी। थाई कास्टिंग लिमिटेड एक ऑटोमोटिव सहायक कंपनी है जो हाई प्रेशर डाई कास्टिंग के साथ-साथ लौह और अलौह दोनों प्रकार की सामग्रियों की स्टिक मशीनिंग और इंडक्शन फिटिंग और शमन में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी उच्च दाब डाई कास्टिंग,लौह और अलौह की मशीनिंग और प्रेरणा तापमान और संबंध व्यावसायिक कार्य क्षेत्र में कारोबार करती है।

    Related post 

    Paytm Payment Crisis: पेटीएम को 1 ही दिन में लगे तीन झटके, कंपनी में चीन के FDI की जांच कर रही है सरकार
    Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा