Tag: time Technoplast share price target 2025

  • Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Time Technoplast Share Price: टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 17% का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज में टाइम टेक्नोप्लास्ट में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Time Technoplast News in Hindi

    शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट की बहुत ज्यादा संभावना है। इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। मिले-जुले फैक्टर के बीच ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस भी बताया है।

    टाइम टेक्नोप्लास्ट का फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,737 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.52% है‌। टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक में 51.56% प्रमोटर्स के हिस्सेदारी है. 30% रिटेल निवेशकों की और लगभग 9% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Time Technoplast Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यह स्टॉक 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 464 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 385 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Time Technoplast Share Price

    टाइम टेक्नोप्लास्ट का स्टॉक शुक्रवार को 56.85 अंक या 17.25% की बढ़त के साथ 385.25 रुपए पर बंद हुआ है। टाइम टेक्नोप्लास्ट का 52 वीक हाई 394 और 52 वीक लो ₹130 रहा है।

    ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि हेल्दी जीडीपी ग्रोथ से डबल डिजिट की वैल्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। टाइम टेक्नोप्लास्ट को इंफ्रास्ट्रक्चर, आटोमोटिव, एनर्जी और कंज्यूमर सेक्टर में ग्रोथ का प्रमुख लाभार्थी होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 में वॉल्यूम ग्रोथ 19% रही। जून 2024 तक PE पाइप और कंपोजिट सिलेंडर के लिए आर्डर बुक 200 करोड़ रुपए और 175 करोड़ रुपए थी।

    Time Technoplast Share Price History

    टाइम टेक्नोप्लास्ट के स्टॉक ने एक हफ्ते में 17%, 3 महीने में 34% और 6 महीने में 79% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक में 108 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190 प्रतिशत, 2 साल में 281% और 3 साल में 385% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो टाइम टेक्नोप्लास्ट ने 485% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Ola Electric Share Price Target: एक हफ्ते में दिया 75% का रिटर्न, आगे के लिए जानें टारगेट प्राइसp[0

    Time Technoplast के बारे में

    टाइम टेक्नोप्लास्ट टेक्नोलॉजी आधारित पॉलीमर और कंपोजिट उत्पाद के प्रमुख निर्मितियों में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में पैकेजिंग उत्पाद जैसे ड्रम, कंटेनर और बाल्टी, ऑटो कॉम्पोनेंट्स और HDPE पाइप, गार्डन फर्नीचर, ऑटो ब्रेक रीयूज़ प्रिवेंशन सीरीज, एंट्रेंस मेटिंग, PET सीट, कार मैट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।